14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में चार की मौत, दो इलाजरत

Four died under suspicious circumstances in Buxar district, two under treatment

ब्रह्मपुर(बक्सर). बगेन गोला थाना क्षेत्र के मनकी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में चार लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज आरा में चल रहा है. हालांकि, मौत के कारणों की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है, लेकिन गांव वालों का कहना है कि इन लोगों ने शराब पी थी, जिसके बाद इनकी तबीयत खराब हो गयी थी. मृतकों में सतेंन्द्र चौधरी, सुधीर चौधरी, शत्रुघ्न साह और हरेंद्र सिंह उर्फ काली यादव शामिल हैं. वहीं, दामोदर यादव और एक अन्य व्यक्ति का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी की स्थिति है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है. इस संबंध में डुमरांव डीएसपी असफाक अंसारी ने बताया कि चार लोगों की मौत कैसे हुई है, इसकी जांच की जा रही है. वहीं, बगेन गोला थाना प्रभारी अतहर रब्बानी ने बताया कि अभी मौत के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन दो लोगों का आरा में किसी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. इस संबंध में परिजनों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, ग्रामीणों में कई तरह की चर्चा हो रही है. ग्रामीणों के अनुसार इन लोगों ने होली के दिन ही शराब पी थी. रात में अपने घर पर पहुंचे तो उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. आनन फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया. वहां पर सतेंद्र चौधरी व सुधीर चौधरी की मौत हो गयी. वहीं, शत्रुघ्न साह ने गुरुवार और काली यादव ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया. वर्जन

मनकी गांव में कुछ संदिग्ध मौतें हुई हैं. मामला क्या है. इसकी जांच करायी जा रही है.

मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक, बक्सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें