buxar news : कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर चार राजस्व कर्मचारी व दो अमीन निलंबित

शुक्रवार को अपर समाहर्ता कुमारी अनुपमा सिंह की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 10:24 PM

बक्सर.

शुक्रवार को अपर समाहर्ता कुमारी अनुपमा सिंह की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्य के विरूद्ध लगान वसूली के लिए चार फरवरी से 11 फरवरी तक प्रत्येक अंचल में मौजावार कैंप लगाने का निर्देश दिया गया. सभी सीओ को अपने कर्मचारी के साथ सप्ताह के प्रत्येक सोमवार व वृहस्पतिवार को अंचल मुख्यालय में उपस्थिति रहकर आम जनता की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया गया. अभियान बसेरा-दो में अपेक्षानुरूप प्रगति होने के कारण खेद व्यक्त करते हुए निर्देश दिया गया कि शून्य प्रगति वाले सभी राजस्व कर्मचारी से स्पष्टीकरण करते हुए मंतव्य के साथ प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया.15 फरवरी के अंत तक शत प्रतिशत भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया. साथ ही 50 प्रतिशत से कम भूमि का आवंटन करने वाले अंचलाधिकारी डुमरांव, ब्रह्मपुर, केसठ एवं नावानगर से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया. दाखिल-खारिज में सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि 75 दिनों से ज्यादा वाले लंबित सभी मामलों का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर शून्य करना सुनिश्चित करेंगे.भू लगान की समीक्षा की गयी. विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध कम वसूली की गयी है. माह जनवरी तक 70 प्रतिशत की वसूली की जानी है. सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि एक विस्तृत कार्य योजना बनाते हुए सभी जमाबंदियों से शत प्रतिशत लगान की वसूली सुनिश्चित करते हुए माह जनवरी के अंत तक 70 प्रतिशत की वसूली सुनिश्चित करेंगे. साथ ही 35 प्रतिशत से कम लगान वसूली करने वाले अंचलाधिकारियों केसठ, इटाढी, चौसा, नावानगर, राजपुर एवं सिमरी से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया. परिमार्जन प्लस की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अंचल अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी के स्तर पर ज्यादा आवेदन लंबित है. अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इसकी समीक्षा करते हुए वैसे राजस्व कर्मचारी जो कार्य के प्रति लापरवाही बरत रहे है, से स्पष्टीकरण कर अनुशासनिक कार्रवाई हेतु प्रतिवेदित करेंगे. साथ ही सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि परिमार्जन प्लस एवं अन्य विषयों पर दिये गये आवेदन किसी तरह के हो, के संबंध में चेक स्लीप निर्धारित करते हुए फ्लैक्स बोर्ड लगाना सुनिश्चित करेंगे. कृषि गणना फेज 2 की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि शेष बचे हुए 33 गांवों का कृषि गणना फेज 2 का कार्य 02 दिनों के अंदर समाप्त करना सुनिश्चित करेंगे.कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले 04 राजस्व कर्मचारियों को निलंबित किया गया है. जबकि 17 राजस्व कर्मचारियों पर अनुशासिनक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही 02 अंचल अमीन को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है. सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कार्य के प्रति गंभीर एवं सजग रहें तथा त्वरित निष्पादन पर ध्यान केन्द्रित करते हुए ससमय कार्य का निष्पादन करना सुनिश्चित करें. ताकि रैकिंग के साथ-साथ आम लोगों को राजस्व कार्यों के निष्पादन हेतु किसी प्रकार का कठिनाई का सामना नहीं करना पडें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version