Loading election data...

शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

मंगलवार की रात बक्सर स्टेशन पर हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस के बी-2 कोच से 37.29 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चार शराब तस्कर गिरफ्तार किये गये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 9:51 PM

बक्सर. मंगलवार की रात बक्सर स्टेशन पर हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस के बी-2 कोच से 37.29 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चार शराब तस्कर गिरफ्तार किये गये हैं. बरामद शराब की कीमत लगभग 30340 रुपये बताया जाता है. जो शराब तस्कर ट्रेन में ट्राली बैग, पिटठु बैग व झोले में छिपाकर बिहार ला रहे थे. गिरफ्तार शराब तस्कर भोजपुर, पटना और वैशाली जिला के रहने वाले बताया जाते हैं. जिन्हें आरपीएफ ने जीआरपी बक्सर को कानूनी कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया. बताया जाता है कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर दानापुर मंडल के द्वारा आरपीएफ के अधिकारी एवं जवानों का एक विशेष टास्क टीम आरपीएफ पोस्ट बक्सर के निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में गठन किया गया है. विशेष टास्क टीम ने मंगलवार की रात गाड़ी संख्या 12370 हरिद्वार हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस के B-2 कोच से चार व्यक्तियों को ट्रॉली बैग, पिटठु बैग एवं झोले में अंग्रेजी शराब तस्करी कर ले जाते हुए पकड़ा गया. जिसे बक्सर स्टेशन पर उतारकर जीआरपी बक्सर को कानूनी कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया. पकड़े गए व्यक्तियों में कुंदन कुमार भोजपुर जिला के नवादा थाना के श्रीटोला निवासी अनिल शाह का पुत्र बताया जाता है. जबकि धनंजय कुमार पटना जिला के कंकड़बाग थाना के पोस्टल पार्क निवासी गणेश प्रताप सिंह का पुत्र और संटू कुमार पटना जिला के ही जकनपुर थाना के पोस्टल पार्क इंदिरा नगर रोड निवासी कृष्णा प्रसाद का पुत्र बताया जाता है. जबकि रोहत कुमार वैशाली जिला के राघोपुर थाना के रामपुर श्यामचंद गांव निवासी रमेश कुमार राय का पुत्र है. आरपीएफ इंसपेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि बिहार में हर प्रकार से अधिकारी शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए प्रयास कर रहे हैं फिर भी शराब तस्कर मानते नहीं हैं. जिनके विरुद्ध विशेष टीम गठन कर शराब तस्करों , यात्री सामानों की चोरी करने वाले अपराधियों तथा यात्रियों के सुगम यात्रा के लिए दानापुर मंडल के रेलवे प्रशासन अपराधियों की नकेल कसने के लिए कमर कस लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version