Buxar News: चार ट्रासंजेंडर को मिला पहचान पत्र, 16 ने किया था अप्लाइ
डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय बक्सर से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक सोमवार को समाहरणालय परिसर कार्यालय कक्ष में की.
बक्सर.
डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय बक्सर से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक सोमवार को समाहरणालय परिसर कार्यालय कक्ष में की. सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय में संधारित योजनाओं पोर्टल, एमआइएस एवं अन्यान्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी.मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में आये 370 आवेदन
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के संबंध में बताया गया कि वितीय वर्ष 2024-25 में आरटीपीएस पर 370 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें कुल 336 आवेदन का निष्पादन किया गया है. बिहार सरकार द्वारा संचालित परवरिश योजना अंतर्गत कुल 634 आवेदनों के आलोक में 409 लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से राशि का भुगतान किया जा रहा है. केंद्र प्रयोजित स्पॉन्सरशिप योजना अंतर्गत कार्यालय में कुल स्वीकृत आवेदनों 230 के आलोक में नवंबर 2024 तक राशि का भुगतान किया जा चुका है. कार्यालय द्वारा पोर्टल के संबंध में नेशनल पोर्टल फॉर ट्रासंजेंडर पर्सन पर कुल 16 आवेदन प्राप्त है. जिसमें चार आवेदकों को पहचान पत्र जारी किया गया है एवं कागजात में त्रुटि होने/अन्य कारणों से जिला स्तर से 05 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया है तथा 07 आवेदनों को सत्यापन हेतु संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेजा गया है. पोटल एवं अन्य के संबंध में अद्यतन के लिए संबंधित कर्मियों/पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. बाल देख-रेख संस्थान विशिष्ट दतक ग्रहण संस्थान बक्सर का निरीक्षण करते हुए माह नवम्बर 2024 तक प्रतिवेदन एचएमआइएस पोर्टल पर अपलोड किया गया है. पॉक्सों अधिनियम 2012 की धारा 39 के तहत जिले में सहायक व्यक्तियों का तैयार किया जाना है. जिसके आलोक में कार्यालय को 05 आवेदन प्राप्त है.शिकायत एवं अनुश्रवण कोषांग बक्सर द्वारा दो परिवाद प्राप्त अग्रसारित किया गया है, जिसके संबंध में कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रतिमाह बाल देख-रेख संस्थान, विशिष्ट दतक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है