Buxar News:सदर अस्पताल के ओपीडी में मेदांता के डॉक्टरों से मिला निःशुल्क इलाज

सदर अस्पताल में जिलावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेदांता पटना के प्रसिद्ध विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क हृदय रोग एवं न्यूरो मरीजों को ओपीडी में सेवाएं दी गयीं. जिलावासियों को यह सुविधा प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे मंगलवार को मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 10:19 PM

प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे मंगलवार को मिलेगी यह सुविधा बक्सर. सदर अस्पताल में जिलावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेदांता पटना के प्रसिद्ध विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क हृदय रोग एवं न्यूरो मरीजों को ओपीडी में सेवाएं दी गयीं. जिलावासियों को यह सुविधा प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे मंगलवार को मिलेगी. ओपीडी में मरीजों की जांच के लिए संबंधित इन विशेषज्ञों से परामर्श ले सकते हैं. इसमें डीएम कार्डियोलॉजी डॉ श्रेयस त्रिवेदी, एमसीएच न्यूरो सर्जन डॉ अब्ता यादुनंदन बच्चन से नि:शुल्क परामर्श निर्धारित दिनों को प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, यह सुविधा लोक निजी भागीदारी के तहत सदर अस्पताल परिसर में किया गया है. यह सुविधा जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, कंकड़बाग पटना के माध्यम से शुरू किया गया है. राज्य सरकार द्वारा चयनित रोगियों की भर्ती के लिए निर्धारित रेफरल प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है, जिसके तहत वर्तमान में उपलब्ध सुपर स्पेशियलिटी की सुविधाएं कार्डियक विभाग, न्यूरो विभाग, रिनल विभाग एवं ऑनकोलॉजी से संबंधित मरीजों को नि:शुल्क इलाज एवं सदर अस्पताल में नि:शुल्क परामर्श प्राप्त होने लगा है. वहीं आवश्यकता पड़ने पर संंबंधित मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, कंकड़बाग में रेफर किया जायेगा. रेफरल व्यवस्था पूर्णतः ऑनलाइन है. सदर अस्पताल प्रशासन का मानना है कि इस पहल से बक्सर जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. उन्हें दूर-दराज के अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी. संबंधित मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही सुविधा प्राप्त हो सकेगी. नि:शुल्क सर्जरी को लेकर मरीजों की वार्षिक आय 2.4 लाख अथवा उससे कम है उन्हें इलाज संबंधित आवश्यक कागजात के साथ सदर अस्पताल, बक्सर से रेफर किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version