18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा दशहरा आज, स्नान के लिए उमड़ेगी भीड़

आज गंगा दशहरा स्नान और कल निर्जला एकादशी को लेकर गंगा घाटों पर होने वाली भीड़ को लेकर सुरक्षा के कड़ा बंदोबस्त किए गए हैं

बक्सर. आज गंगा दशहरा स्नान और कल निर्जला एकादशी को लेकर गंगा घाटों पर होने वाली भीड़ को लेकर सुरक्षा के कड़ा बंदोबस्त किए गए हैं. सभी घाटों पर भीड़ के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा लगाने और मजिस्ट्रेट समेत पुलिस दंडाधिकारी नियुक्त कर दिये गये हैं. गंगा घाटों पर स्नान को लेकर उमड़ने वाली भीड़ के मद्दनेजर घाटों के किनारे सैंड बैग डाला जा रहा है. वही जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर नगर परिषद के इओ ने साफ-सफाई समेत रामरेखा घाट पर कंट्रोल रूम बनाने के काम जुट गए हैं. भीड़ को देखते हुए आकस्मिक द्वार भी बनाये गये हैं. गंगा स्नान को लेकर देर शाम से विभिन्न जगहों से स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला भी जारी हो गया है. रविवार को गंगा स्नान को लेकर विभिन्न गंगा घाटों पर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. बताते चलें कि गंगा दशहरा के मौके पर बक्सर के रामरेखा घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचते हैं. क्योंकि बक्सर के रामरेखा घाट उत्तरायणी गंगा होने से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है़. यह पर्व ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. विधि-विधान के साथ इस दिन मां गंगा की पूजा की जाती है. इस दौरान गंगा स्नान व दान आदि का विशेष महत्व होता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ माह के दशहरा को गंगा स्नान करने से व्यक्ति के 10 पाप नष्ट हो जाते हैं. जिनमें गो हत्या, ब्रह्म हत्या, सुरापान, मांस भक्षण, व्यभिचार, विश्वासघात, नशा सेवन, चोरी व हिंसा के अलावा इन सभी कर्मों का साथ देने जैसे पाप शामिल हैं. आचार्यों के अनुसार गंगा दशहरा के दिन जरूरतमंदों को दान करने से व्यक्ति के भाग्य में वृद्धि होती है. इस दिन धरा धाम पर गंगा का आविर्भाव हुआ था, सो गंगा दशहरा को भगवान शंकर की आराधना करना शुभ होता है. दशहरा का मुहूर्त आचार्य श्रीकृष्णानंद जी पौराणिक के मुताबिक ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि 16 जून को पूर्वाह्न एक बजकर 02 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 17 जून को पूर्वाह्न 2 बजकर 55 मिनट रहेगी. सो गंगा दशहरा 16 जून को मनाया जायेगा. उस दिन सर्वार्थ योग, अमृत सिद्धि योग व रवि योग जैसा तीन दुर्लभ योग बन रहा है. जिससे इस बार गंगा दशहरा विशेष फलदायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें