चेतावनी बिंदू से मात्र 31 सेंटीमीटर नीचे बह रही गंगा
जिले में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदू से महज 31 सेंटीमीटर नीचे बह रही है
बक्सर. जिले में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदू से महज 31 सेंटीमीटर नीचे बह रहा है. यदि गंगा का जलस्तर बढ़ने का सिलसिला जारी रहा तो रविवार को चेतावनी बिंदू पार कर जाने की उम्मीद है. जिले में गंगा का जलस्तर की चेतावनी स्तर 59.32 मीटर है. जबकि खतरा का निशान 60.32 मीटर है. शनिवार 4 बजे तक गंगा का जलस्तर 59. 01 मीटर पहुंच गया है. लिहाजा दियरा इलाके के लोगों में बाढ़ का खतरा का भय उत्पन्न हो गया है. अब श्मशान घाट भी डूब गया है. जिस कारण शव जलाने यहां आने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड. रहा है. लोग सामान समेटकर अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहे हैं. शनिवार को भी गंगा का जलस्तर बढ़ने की रफ्तार एक सेंटीमीटर प्रति घंटा रहा. शुक्रवार की सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 58.75 मीटर था. उस सतय दो सेंटीमीटर प्रति घंटा बढने का रफ्तार रहा. मगर शाम पांच बजे बढ़ने का रफ्तार एक सेंटीमीटर प्रतिघंटा हो गया. जो 58.86 मीटर दर्ज किया गया. गंगा का जलस्तर मंगलवार दोपहर दो बजे से बढ़ना शुरू हुआ. मंगलवार को जलस्तर 57.62 मीटर था. जबकि बुधवार को गंगा का बढ़ने का जलस्तर दो से तीन सेंटीमीटर प्रतिघंटा रहा. गौरतलब है कि गंगा का जलस्तर काफी तेजी से लगातार बढ़ रहा है. कभी दो सेंटीमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तो कभी एक सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गंगा का पानी तेजी बढ़ रहा है. गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण रामरेखा घाट की सीढ़ियां पानी में डूब गयी है. वही विवाह मंडप में पानी प्रवेश कर गया. लिहाजा खतरे के निशान से नीचे बह रही गंगा की जलस्तर से गंगा के निचले इलाके लोग लोगों में भय व्याप्त हो गया है. बक्सर शहर के रामरेखा घाट, नाथ बाबा मंदिर, सिद्धनाथ घाट समेत अन्य सभी गंगा घाटों की सीढ़िया गंगा के पानी में डूब गया है. बाढ़ नियंत्रण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि जारी है. ऐसे में गंगा के तटीय इलाके में रहने वाले लोगों के बीच बाढ़ की संभावना मंडराने लगी है.हालांकि बाढ़ के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. बतादें कि बक्सर तीसरी बार गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है