फाइल- 15- गंगा घाटों पर युवाओं ने स्वच्छता अभियान चला लोगों को किया जागरुक

गंगा घाटों पर युवाओं ने स्वच्छता अभियान चला लोगों को किया जागरुक

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 5:43 PM

26 मई- फोटो- 12- गंगा घाटों पर सफाई अभियान चलाते युवा चौसा. गंगा सफाई अभियान के तहत टीम अविरल गंगा द्वारा रविवार को गंगा सफाई के साथ स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को चौसा बाजार घाट पर टीम अविरल गंगा समिति के अध्यक्ष रवीश जायसवाल की अध्यक्षता में 21 वां रविवार गंगा सफाई एवं गंगा घाट पर जाने वाले मार्ग की सफाई की. साथ ही लोगों को सफाई अभियान के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान बाजार घाट व महादेवा घाट स्थित नदी तट से कचरे हटाये गए. गंगा सफाई के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया. टीम के सदस्यों ने बताया कि कचरे से मा गंगा मैली होती जा रही है. इसकी सफाई के लिए दूर-दराज व स्थानीय क्षेत्रों से गंगा स्नान करने आने वाले लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे नदी में कचरा न डाले तभी मा गंगा निर्मल होगी. साथ ही टीम द्वारा हर सप्ताह सफाई के साथ एक पौधरोपण करने के संकल्प के तहत पौधरोपण किया गया. इस अभियान में तेजू खरवार, राजकुमार, जोगिंदर चौधरी, वार्ड पार्षद आनन्द रावत, वार्ड पार्षद चन्दन चौधरी, शैलेश कुशवाहा, संतोष चौधरी, राधेश्याम चौधरी, राकेश चौधरी, रामबाबू महतो आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version