7 जुलाई- फोटो-4- पौधारोपण करते टीम अविरल गंगा के सदस्य चौसा. गंगा युवा समिति चौसा बक्सर के तत्वावधान में 236वां सप्ताह गंगा सफाई महाअभियान चौसा बाजार घाट पर सुबह 8से 9बजे तक गंगा मैया के सेवा में श्रमदान करने के लिए गंगा युवा समिति के अध्यक्ष भरत पांडेय को यह अवसर अपने टीम के साथियों के साथ मिलकर मिलता रहा है. उन्होंने लोगों से अपील किया की व्यस्तता भरें अपने जीवन में गंगा मैया को स्वच्छ और निर्मल रखने के लिए आप एक कदम जरूर उठाएं एक रविवार को कचरा गंगा से जरूर निकालें. गंगा भारतीय सनातन एवं धार्मिक धरोहर है. इनकी रक्षा करना प्रत्येक भारतीय नागरिकों का दायित्व बनता है. गंगा स्वच्छ होगी तभी जाकर आने वाले भविष्य उज्जवल हो सकता है. गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने के लिए आस्था का कचरा गंगा में प्रवाहित ना करें. अभियान में मंगल देव पासवान, श्रीराम चौधरी, नीरज चौरसिया, गोरख पांडेय, मोनू पांडे, सूरज कुमार, लालजी चौधरी, राजकुमार चौधरी एवं अन्य लोग शामिल रहे.उधर, टीम अविरल गंगा स्वच्छता अभियान के द्वारा चौसा बाजार घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसके साथ ही मंटू चौरसिया ने 7 पौधे दिए. सभी पौधों को टीम के सदस्यों द्वारा चौसा हाई स्कूल के मां काली के प्रांगण में पौधारोपण किया गया. इस दौरान टीम के अध्यक्ष रवीश जयसवाल, तेजू खरवार, मंटू चौरसिया, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैलेश कुशवाहा, अभिजीत चौधरी, राहुल चौधरी, सोहेल राईन, वार्ड पार्षद चंदन चौधरी के अलावे अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है