Buxar News: बक्सर में गंगा का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे कछारी इलाके में बाढ़ की चिंता सताने लगी है. हालांकि अभी तक गंगा खतरे के निशान से दूर है, लेकिन चार-पांच घंटे के अंतराल पर जिस रफ्तार से पानी में उछाल हो रहा है, उससे लग रहा है कि गंगा का जल स्तर लाल निशान को जल्द पार कर जायेगा.
नावों का संचालन बंद
चरित्रवन स्थित श्मशान घाट पर पानी पसरने से वहां शव दाह के लिए जगह की तलाश करनी पड़ रही है. सभी छोटी-बड़ी नावों का संचालन बंद कर दिया गया है. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक बुधवार को दोपहर 12 बजे से गंगा का जल स्तर सात सेंटीमीटर प्रति घंटे के हिसाब से बढ़ रहा है.
प्रति घंटे की रफ्तार से जल स्तर में इजाफा
रिपोर्ट के अनुसार बुधवार की सुबह छह बजे छह सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जल स्तर में इजाफा शुरू हुआ था. इसके बाद पूर्वाह्न आठ बजे तक जल स्तर 57.670 मीटर पर पहुंच गया था, जबकि अपराह्न चार बजे गंगा 58.230 मीटर पर बह रही थी.
यह भी पढ़ें : नारियल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी और घर की सुन्दरता, सरकार दे रही 75 प्रतिशत का अनुदान
निचले इलाकों में बसे लोगों में भय का माहौल
बक्सर में गंगा का जल स्तर शाम 4 बजे डेंजर लेवल यानी खतरे के निशान 60.32 मीटर से 2.09 मीटर नीचे था, जबकि जिले में गंगा का जल स्तर की वार्निंग लेवल यानी चेतावनी बिंदू 59.32 मीटर से 1.09 मीटर कम है. जलस्तर से गंगा के निचले इलाके के लोगों में भय व्याप्त हो गया है. बक्सर शहर के रामरेखा घाट, श्री नाथ घाट, सिद्धनाथ घाट, गोला घाट समेत अन्य सभी गंगा घाटों की सीढ़ियां गंगा के पानी में डूब गयी हैं.