गंगा के जल स्तर में वृद्धि, कर्मनाशा नदी में बढ़ा दबाव
बक्सर/चौसा : गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि जारी है. बुधवार को गंगा का जल स्तर 56.92 मीटर तक पहुंच गया. जबकि मंगलवार को गंगा का जल स्तर 56.63 मीटर था. पिछले 24 घंटे में गंगा के जल स्तर में 29 सेंटीमीटर वृद्धि दर्ज की गयी है.
बक्सर/चौसा : गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि जारी है. बुधवार को गंगा का जल स्तर 56.92 मीटर तक पहुंच गया. जबकि मंगलवार को गंगा का जल स्तर 56.63 मीटर था. पिछले 24 घंटे में गंगा के जल स्तर में 29 सेंटीमीटर वृद्धि दर्ज की गयी है.
बक्सर में गंगा का वार्निंग लेवल 59.32 मीटर है जबकि डेंजर लेवल 60.32 मीटर है. हालांकि अभी भी गंगा का जल स्तर चेतावनी बिंदु से 2.40 मीटर नीचे है. गंगा नदी का पानी लगातार बढ़ने से कर्मनाशा नदी में दबाव बढ़ने लगा है, जिससे कर्मनाशा नदी के किनारे बसे गांवों के लोग बाढ़ आने की संभावना से काफी सशंकित हैं.
बताया जा रहा है कि गंगा व कर्मनाशा नदी के किनारे बसे चौसा, नरबतपुर, बनारपुर, सिकरौल, रोहिनीभान, तिवाय गांव बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र माना जाता है. गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और कर्मनाशा नदी में दबाव बढ़ने लगा है. ऐसे में अगर दो-चार दिन इसी तरह दोनों नदियों का जल स्तर बढ़ता रहा तो उक्त गांव बाढ़ की चपेट में आ सकता है.
चौसा अंचलाधिकारी नवलकांत द्वारा गुरुवार को बाढ़ से प्रभावित होने वाले बनारपुर, सिकरौल, रोहिनीभान, जलीलपुर व तिवाय गांवों का जायजा लिया गया तथा लोगों को कई दिशा निर्देश दिये गए. सीओ ने बताया कि गंक्षेत्र में आने वाले बाढ़ से राहत व बचाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
सब्जी की फसल को नुकसान : पिछले एक सप्ताह से गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से नरबतपुर व चौसा के गंगा नदी के किनारे दर्जनों एकड़ खेतों में लगे लाखों की सब्जी की फसले पानी में डूबने से बर्बाद हो गई.गंगा नदी के किनारे खेतों में लगी परवल, भिंडी, बोदी, लौकी, बैगन आदि सब्जियों की फसलें क्षतिग्रस्त होने से किसानों को लाखों की क्षति होने से किसान मायूस हो गये हैं.
posted by ashish jha