वार्निंग लेवल पर पहुंचा गंगा का जल स्तर
गा के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही बारिश से बक्सर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.
वार्निंग, “लाल निशान ” के करीब पहुंचा जलस्तर
8 अगस्त-फोटो-19- पानी से लबालब रामरेखाघाट स्थित विवाह मंडप
फोटो-20-पानी में डूबे गंगा घाटफोटो-21-पानी से डूबीं गोलाघाट की सीढ़ियां
जिससे कछारी इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. गंगा के तटवर्ती इलाके के निचले भागों में पानी पसरता जा रहा है. शहर के रामरेखाघाट स्थित विवाह मंडप पानी से लबालब हो गया है. अन्य घाटों की सीढ़ियां भी डूब गई हैं और चरित्रवन स्थित श्मशानघाट पर पानी चढ़ने से शव दाह को लेकर जगह की कमी हो गई है.
केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार की शाम 6 बजे गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल यानि चेतावनी बिंदू से मात्र 3 सेंटीमीटर कम था. जबकि खतरे के निशान से 1.3 मीटर दूर है और जलस्तर में बढ़ोतरी 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे के हिसाब से हो रही है. ऐसे में गंगा का पानी देर रात तक वार्निंग लेवेल को पार कर जाएगा. बक्सर में चेतावनी बिंदू 59.32 मीटर एवं खतरे का निशान 60.32 मीटर है. विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक वाराणसी एवं प्रयागराज में भी गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है. हालांकि वहां पानी बढ़ने की रफ्तार धीमी हो गई है.बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट
बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा बक्सर-कोइलवर तटबंध की निगरानी बढ़ा दी गई है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता कन्हैया लाल सिंह ने बताया कि तटबंध पर लगातार नजर रखी जा रही है. तटबंध अभी पूरी तरह सुरक्षित है. बाढ़ की संभावना के मद्देनजर तटबंध को सुरक्षित रखने के उपाय कर लिए गए हैं. पूर्व तैयारियों के तहत तकरीबन बालू भरे 60 हजार बैग सुरक्षित रखे गए हैं, ताकि आवश्यकता के अनुसार तटबंध के मरम्मत में उसका उपयोग किया जा सके.दस घंटे में बढ़ा 30 सेमी जलस्तर
सीडब्लूसी की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार की सुबह 08 बजे से शाम 06 बजे के बीच जलस्तर में 30 सेंटीमीटर का इजाफा हुआ है. पूर्वाह्न 08 बजे गंगा का जलस्तर 58.99 मीटर था. जबकि दोपहर 12 बजे 59.11 मीटर, अपराह्न 3 बजे 59.20 मीटर तथा शाम 6 बजे 59.32 मीटर हो गया था. एक दिन पूर्व बुधवार की दोपहर 12 बजे से गंगा का जलस्तर 07 सेंटीमीटर प्रति घंटे के हिसाब से बढ़ रहा था. जबकि गुरुवार को पूर्वाह्न 10 बजे से 03 सेमी प्रति घंटे की दर से बढ़ोतरी जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है