स्कूटी से चार किलो गांजा बरामद, एक गिरफ्तार

बुधवार को कोरानसराय पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कूटी से चार किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 10:20 PM
an image

डुमरांव.

बुधवार को कोरानसराय पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कूटी से चार किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली की मंदन कुमार नाम का एक व्यक्ति एक स्कूटी से गांजा की बिक्री को लेकर जानेवाला है. उक्त सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक, बक्सर द्वारा सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. गठित टीम द्वारा सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए कोरानसराय चौगाई जानेवाले रोड स्थित उतर पोखरा के पास से आने जाने वाले वाहनों पर निगरानी रखकर उनकी जांच की जाने लगी. जांच के क्रम में एक स्कूटी सवार व्यक्ति आया, जिसकी विधिवत जांच करने पर स्कूटी की सीट के नीचे से दो प्लास्टिक टेप लपेटा हुआ, पैकेट मिला. जिसे खोलकर देखने पर उसमें से गांजा जैसा मादक पदार्थ प्राप्त हुआ. उक्त पैकेट का कुल वजन चार किग्रा पाया गया. उक्त व्यक्ति ने पूछताछ के क्रम में अपना नाम मंदन कुमार, पिता जग नारायण सिंह उर्फ लुलन कोरान सराय बताया. साथ ही बरामद मादक पदार्थ के विषय में पूछताछ करने पर बताया कि उक्त दोनों पैकेट उसे विकास कुमार भोजपुर, जिला बक्सर से प्राप्त हुआ है. जिसे शैलेन्द्र राय, पिता बैजनाथ राय, महिला थाना इटाढी को देने जा रहा था. गठित टीम में एसडीपीओ के अलावे थानाध्यक्ष अमीत कुमार, राहुल कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version