Buxar News: शहर में समय से नहीं उठाया जा रहा कचरा
Buxar News नगर परिषद प्रतिमाह नगर की सफाई को लेकर भारी भरकम राशि खर्च कर रहा है. लेकिन नगर की सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे संचालित हो रहा है
बक्सर
. नगर परिषद प्रतिमाह नगर की सफाई को लेकर भारी भरकम राशि खर्च कर रहा है. लेकिन नगर की सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे संचालित हो रहा है. जिसके कारण नगर में जगह-जगह कचरा फैला हुआ है. जिससे निकलने वाली बदबू से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.सफाई एजेंसी बना उदासीन बना
वहीं गंदगी की सफाई को लेकर नगर परिषद सफाई एजेंसी काफी उदासीन बना हुआ है. ज्ञात हो कि नगर परिषद लगभग 84 लाख रुपये के प्रतिमाह खर्च कर रहा है. लेकिन नगर परिषद नगर की सफाई के व्यवस्था की हवा हवाई साबित हो रही है. नगर के विभिन्न मुहल्लों में गुरूवार को प्रभात खबर की टीम ने घूमकर दिन में कचरा का अंबार लगा रहा. जिसकी तस्वीर प्रभात खबर टीम ने नगर के अलग-अलग जगहों से लिया है. जो नगर परिषद के सफाई कार्य का पोल खोल रहा है. जिसके कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सफाई कार्य का नगर परिषद से मॉनिटरिंग नहीं होने से नगर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो गया है. जमा कचरों से बदबू निकलने लगी है. जिससे सड़क पर आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर के नई बाजार, आईटीआई फिल्ड के पास, नमक गोला, जेल पइन रोड, नगर के नई बाजार स्थित ब्लॉक के पास कचरे का अंबार लगा हुआ है. जिससे नगर की सुंदर एवं स्वच्छ बनाने की नगर परिषद के मंसूबे पर नगर परिषद की चयनित एजेंसी खुद ही पानी फेर रही है. ऐसे में नगर परिषद बक्सर की स्वच्छता रैंकिंग भी प्रभावित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है