Loading election data...

शहर की सड़कों पर कचरे का ढेर, नहीं हो रहा उठाव

नगर की सफाई व्यवस्था काफी चरमरा गई है. नगर में सफाई फेल दिख रहा है. नगर में जहां तहां कचरा का अंबार लगा हुआ है. जिसका उठाव नहीं होने से बदबू भी आने लगी है. इससे मुहल्लावासियों के साथ वहां से आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 10:13 PM

बक्सर. नगर की सफाई व्यवस्था काफी चरमरा गई है. नगर में सफाई फेल दिख रहा है. नगर में जहां तहां कचरा का अंबार लगा हुआ है. जिसका उठाव नहीं होने से बदबू भी आने लगी है. इससे मुहल्लावासियों के साथ वहां से आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर की सफाई के लिए एजेंसी की तैनाती की गयी है. जिसे सफाई के नाम पर भारी भरकम राशि करीब 80 लाख रूपये प्रति माह खर्च किये जा रहे है. इसके बावजूद नगर की सफाई व्यवस्था पूरी से तरह से भगवान भरोसे हो रहा है. कभी चकाचक रहने वाला विभिन्न गंगा घाटों के साथ रामरेखाघाट की सफाई व्यवस्था भी प्रभावित हो गया है. जहां नियमित सफाई कार्य नहीं कराया जा रहा है. सफाई होने के बाद भी कचरे का उठाव नहीं किया जा रहा है. इससे लोगों की सफाई को लेकर समस्या होने के साथ ही भारी भरकम राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है. सफाई पर राशि खर्च होने के बाद भी नगर की सफाई व्यवस्था धराशायी दिख रही है. नगर के स्टेशन रोड एवं वार्डों में सफाई नहीं हो रही है. जिसके कारण सड़कों पर कचरा का अंबार लग गया है. वहीं कवलदह पोखरा के पास रखा गया डस्टबिन कचरा से भरकर बाहर फैल रहा है. जिससे नगर की स्वच्छता पर सवाल उठ रहा है. वार्ड 13 आशा तिवारी ने बताया कि वार्ड में जगह-जगह कचरा का अंबार लगा हुआ है. सफाई की व्यवस्था सुचारू नहीं होने से वार्ड के नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version