सफाई नहीं होने से सड़कों पर लगा कचरे का अंबार

नगर परिषद के सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से नगर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो गई है. सफाई कर्मियों मे 24 महिला ई-रिक्सा भी शामिल है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 9:51 PM

फाइल-31- नगर परिषद के सफाई कर्मियों के हड़ताल से नगर की नहीं हुई सफाई,

-24 ई-रिक्सा महिला चालकों के साथ लगभग 200 सफाई कर्मियों का भुगतान है प्रभावित

-24 घंटे में यदि भुगतान नहीं हुआ तो शनिवार को सफाई कर्मी काला बिल्ला के साथ नगर में करेंगे भीक्षाटन

फोटो-22-अंबेडकर चौक पर सड़क किनारे निस्तारित कचरा

फोटो-23- बाजार समिति रोड में सड़क किनारे फैला कचरा

फोटो-24- श्मशान मोड़ के समीप सड़क पर फैला कचरा

फोटो-25- नई बाजार में सड़क किनारे फैला कचरा

फोटो-26- महात्मा गांधी नगर सड़क किनारे फैला कचरा

बक्सर. नगर परिषद के सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से नगर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो गई है. सफाई कर्मियों मे 24 महिला ई-रिक्सा भी शामिल है. जिन्होंने ई-रिक्सा को नगर परिषद परिसर से बाहर नहीं निकाला. वहीं वेतन भुगतान की मांगों को लेकर कर्मियों के हड़ताल से नगर की सफाई व्यवस्था प्रभावित रही. नगर की कचरे का उठाव नहीं हो सका. जिसके कारण नगर में यत्र-तत्र गंदगी फैल गई है. वहीं नगर परिषद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए अतिशीघ्र भुगतान करने का निर्देश कार्य एजेंसी को दिया है. अन्यथा एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी तक दिया है. जिसके बाद कर्मियों को आज शुक्रवार की संध्या तक उनके भुगतान होने की संभावना बनी हुई है. वहीं भुगतान नहीं होने तक कर्मी अपना हड़ताल जारी रखेंगे. कर्मियों के नेता इंद्रजीत चौबे ने बताया कि यदि शुक्रवार तक सफाई कर्मियों के वेतन का भुगतान नहीं होता है तो वे लोग शनिवार को काला बिल्ला लगाकर थाली हाथ में लेकर नगर में भीक्षाटन करेंगे. ज्ञात हो कि नगर परिषद की सफाई व्यवस्था में कार्य एजेंसी पिछले लंबे समय से विफल साबित हो रही है. जिसके कारण नगर की सफाई व्यवस्था प्रभावित है. कई बार कारवाई भी सफाई को लेकर आर्थिक रूप से किया गया है. इसके बावजूद सफाई की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. वहीं हड़ताल में शामिल

सफाई व्यवस्था एक ही दिन में हुई बेपटरी

नगर की सफाई व्यवस्था पूर्व से ही प्रभावित है. लेकिन सफाई कर्मियों के हड़ताल ने नगर की सफाई व्यवस्था की कलई खोल दिया है. नगर में चारों तरफ कचरे का अंबार लग गया है. नगर के सड़कों पर निस्तारित कचरे से बदबू उठने लगी है. इंद्र भगवान के प्रकोप से नगर में झमाझम बारिश के बाद कचरा में सड़़ांध की बदबू आने लगी है. नगर में निस्तारित कचरा सड़कों पर पड़ा वाहनों के आवागमन से फैलने लगा है. पूर्व से प्रभावित सफाई व्यवस्था मजदूरों के एक ही दिन की हड़ताल से सफाई व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गया है. नगर की मेन रोड, बाजार समिति रोड, नया बाजार, स्टेशन रोड, पीपी रोड, चरित्रवन समेत अन्य जगहों पर घरों से निस्तारित गीला व सूखा कचरा फैलने लगा है.

हड़ताल पर 200 के करीब है मजदूर

नगर की सफाई में लगे लगभग 200 के करीब मजदूर जिनके वेतन का भुगतान नहीं है वे हड़ताल पर चले गये है. जिससे नगर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. मजदूरों के नेता इंद्रजीत चौबे ने बताया कि 90 की संख्या में वैसे सफाई कर्मी जिन्हें नगर राशि का भुगतान किया जाता है. 24 महिला ई-रिक्सा चालक, 117 प्राईवेट लेबरों का 27 जून तक भुगतान नहीं किया गया है. इन कर्मियों का भुगतान अधिकतम 10 जून तक ही किया जाना है. यदि शुक्रवार को संध्या समय तक भुगतान नहीं किया जाता है तो वे लोग काला बिल्ला लगाकर नगर में भीक्षाटन करने को मजबूर हो जाएंगे. भुगतान अभी भी 40 प्रतिशत तक बाकी है.

कहते है कार्यपालक पदाधिकारी

मजदूरों का भुगतान बाकी है. जिसको लेकर कार्य एजेंसी को सख्त निर्देश भुगतान को लेकर दिया गया है. एजेंसी को शुक्रवार तक हर हाल में भुगतान को लेकर निर्देशित किया गया है. यदि भुगतान नहीं किया गया तो एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने की कारवाई की जाएगी. अमित कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version