Buxar News: खीरी खेल स्टेडियम का गेट चोरी
थाना क्षेत्र के खीरी गांव स्थित नवनिर्मित खेल स्टेडियम के पिछले हिस्से के दरवाजे का गेट चोरों ने चुरा लिया
राजपुर
. थाना क्षेत्र के खीरी गांव स्थित नवनिर्मित खेल स्टेडियम के पिछले हिस्से के दरवाजे का गेट चोरों ने चुरा लिया. इसके अंदर बने कमरे के कई खिड़कियों को भी तोड़कर नुकसान पहुंचा दिया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खीरी गांव में नदी किनारे नए खेल मैदान बना हुआ है. जिसमें गांव सहित आसपास के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए मौका मिलेगा. जिसमें अभी कुछ काम चल रहा है. इसके पिछले हिस्से में बना गेट का दरवाजा चोरों ने रात के अंधेरे में चोरी कर लिया. रविवार की सुबह जब लोग पहुंचे तो दरवाजा गायब देख बात की चर्चा होने लगी. जिसको लेकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र गुप्ता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस द्वारा लगातार इस गांव में गश्त किए जाने से डर एवं भय से चोरों ने रात के अंधेरे में पुनः इस लोहे के गेट को खेल मैदान में पहुंचा दिया जो लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बन गया. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि चोरी जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से तत्पर है. इस महीने चोरी की कई बड़ी घटनाओं में पुलिस को सफलता भी हासिल हुई है. जिसमें मनोहरपुर गांव में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर सभी सामान को बरामद करते हुए चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा कई अन्य जगहों पर हुई चोरी के मामले में भी पुलिस जल्द ही चोरों के नजदीक पहुंचने वाली है.डीहरी गांव के नागेंद्रपुर स्कूल के समीप कुशवाहा बिल्डिंग मटेरियल से हुई लाखों रुपए की चोरी की मामले में भी पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान कर रही है. शीघ्र ही चोरों को पकड़ने में कामयाबी मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है