Buxar News: स्कूल से पढ़कर घर लौट रही बच्ची को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौत, हंगामा

Buxar News: आरा-बक्सर फोरलेन पर प्रतापसागर के समीप गुरुवार दोपहर दिल दहला देने वाली दुर्घटना हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 9:55 PM

डुमरांव

. आरा-बक्सर फोरलेन पर प्रतापसागर के समीप गुरुवार दोपहर दिल दहला देने वाली दुर्घटना हो गयी. एक बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने आठ वर्षीय मासूम को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

मुआवजा के लिए हुआ हंगामा

इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल पर लगे जाम की वजह से कई यात्री बसें, एंबुलेंस और निजी वाहन फंसे रहे. कई लोग पैदल ही आगे बढ़ने लगे, लेकिन हालात तनावपूर्ण बने रहे. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम था और प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा हुआ था. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने, ट्रक चालकों की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे.

कैसे हुआ हादसा

मृतका की पहचान प्रतापसागर निवासी शंकर महतो की पुत्री निभा कुमारी के रूप में हुई है. वह पढ़कर अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान, बक्सर की ओर जाने वाली लेन में ट्रकों की लंबी कतार लगी थी. इस जाम से बचने के लिए ट्रक तेज गति से ओवरटेक करने की कोशिश करने लगा. इसी बीच अपने घर के समीप मासूम बच्ची ट्रक की चपेट में आ गयी और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी.

प्रशासन की कोशिशें जारी

सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की और दोषी ट्रक चालक पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, लेकिन परिजन मुआवजे और न्याय की मांग पर अड़े रहे. ऐसे बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, नया भोजपुर सहायक थाना के थानाध्यक्ष मनीष कुमार मौके पर घटना के जमे रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version