राजपुर
. थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में धनंजय कुमार पांडेय के घर का दरवाजा तोड़ चोरों ने नकद समेत लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धनंजय कुमार पांडेय तारा शिव शंकर डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक हैं. परिवार के सभी सदस्य दरवाजा बंद कर किसी आवश्यक काम से बक्सर चले गए थे. देर रात काफी सुनसान होने के बाद अज्ञात चोरों ने छत के सहारे मकान में प्रवेश कर घर का ग्रिल तोड़कर कमरे में प्रवेश कर गए. घर का दरवाजा एवं उसमें लगा ताला तोड़कर आसानी से प्रवेश कर. घर के अंदर आलमीरा में रखा गया लगभग 1 लाख 75 हजार रुपये नगदी, कीमती गहना, अनाज एवं कई अन्य आवश्यक सामान सहित लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति चोरी कर आसानी से चले गए. सोमवार की सुबह जब परिवार के सभी सदस्य घर पहुंचे तो बाहर के दरवाजा का मुख्य गेट का ताला खुलते ही दरवाजा नहीं खुला.दरवाजा अंदर से बंद था. जिसे देख आश्चर्य में पड़ गए. किसी तरह लोग छत के सहारे चढ़कर जब दरवाजा खोला तो अंदर का सभी दरवाजा खुला हुआ था.सभी सामान गायब था. जिसको लेकर कॉलेज प्रबंधक धनंजय कुमार पांडेय ने लिखित आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है.जिसके आलोक में पुलिस कई बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है. इसके लिए एसएफएल टीम को भी बुलाया गया है. वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान में जुटी हुई है. जरूरत पड़ने पर डॉग स्क्वायड की टीम भी आकर जांच पड़ताल करेगी. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है