गाजे-बाजे व झांकी के साथ निकला गोवर्धन पूजा का जुलूस

प्रखंड के स्थानीय गोवर्धन पूजा समिति के तत्वाधान में शनिवार को भव्य झांकी व घोड़े और गाजे बाजे के साथ भव्य जुलूस निकाला गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 10:32 PM

केसठ. प्रखंड के स्थानीय गोवर्धन पूजा समिति के तत्वाधान में शनिवार को भव्य झांकी व घोड़े और गाजे बाजे के साथ भव्य जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व मुखिया अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा पहलवान ने किया. जुलूस का संचालन गुड्डू सिंह ने किया. बस पड़ाव स्थित गोवर्धन भगवान का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुजा अर्चना व आरती की गई. गोवर्धन पूजन के बाद भव्य जुलुस दोपहर को प्रारंभ हुआ. जो ब्लॉक रोड, मां भवानी मंदिर पथ, नया बाजार से मुख्य मार्ग होते हुए पुराना बाजार पहुंचा. जहां चारों दिशाओं से निकला जुलुस का मिलन हुआ. वही वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन के बाद संपन्न हुआ.इस दौरान जय श्रीकृष्ण के जयघोष से पूरा बाजार गुंज उठा. परंपरा के अनुसार जुलुस में लोगों ने अपने अपने कला का जमकर प्रदर्शन भी किया.बच्चें, युवा व बुढ़ों ने लाठी, डंडा से एक बढ़कर एक करतब दिखाये.जुलुस में वाहनों पर राधे कृष्ण समेत अन्य विभिन्न देवी देवताओं के आर्कषक झांकी बनायी गयी थी. जो लोगों के लिए आकर्षक का केन्द्र बना हुआ था. वही इस दौरान सैकड़ों लोगों को पगड़ी बांध कर सम्मानित भी किया गया. इसके अलावा रामपुर, धेनुआडीह, शिवपुर, दसियांव कतिकनार, डिहरा, किरनी समेत अन्य गांवों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर समाजसेवी पप्पू सिंह, जज सिंह, धीरेन्द्र सिंह, विजय प्रताप सिंह, मोहन सिंह, शिवजी सिंह, अनिल सिंह, हीरालाल सिंह, मुकेश कुमार, मुन्ना सिंह, मनोज कुमार, संजय कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version