15 अप्रैल से राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय अपने नवनिर्मित परिसर में होगा संचालित

जिले में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर को 15 अप्रैल से नवनिर्मित परिसर में संचालित होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 10:01 PM

बक्सर. जिले में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर को 15 अप्रैल से नवनिर्मित परिसर में संचालित होगा. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर का संचालन अभी तक बख्तियारपुर अभियंत्रण महाविद्यालय बख्तियारपुर परिसर में संचालित किया जा रहा था. अब 15 अप्रैल से अपने नवनिर्मित परिसर इटाढी रोड स्थित पुलिस लाइन के पास महदह में संचालित किया जाएगा. प्राचार्य डॉ. राम नरेश राय की देखरेख में यह बदलाव कॉलेज की यात्रा में एक उपलब्द्धि का प्रतीक है. बक्सर जिले के इटाढ़ी, महदह में 8 एकड़ में फैला नया परिसर, आधुनिक कक्षाओं, अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, अनुभवी संकाय, उन्नत अनुसंधान केंद्रों, उच्च तकनीक शिक्षण उपकरणों के साथ व्यापक कंप्यूटर सुविधाएं सहित सुसज्जित छात्रावास से युक्त है. कॉलेज में वर्तमान में कुल 750 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. जिसमें कंप्यूटर विज्ञान में 120, इलेक्ट्रिकल में 60, मकैनिकल में 60, सिविल में 60, इलेक्ट्रानिक्स एवं संचार में 60 सीटें निर्धारित हैं. कॉलेज में कुल 45 प्राध्यापक कार्यरत हैं. बुनियादी ढांचे को इंजीनियरिंग क्षेत्र की उभरती मांगों के अनुरूप छात्रों के बीच नवाचार, अनुसंधान और समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भौगोलिक बाधाओं के बावजूद सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने के सरकार के दृष्टिकोण पर जोर दिया. स्थानांतरण न केवल कॉलेज के सामने आने वाली बुनियादी ढांचे की बाधाओं को दूर करता है, बल्कि शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए अनुकूल माहौल को बढ़ावा देते हुए उद्योगों और अनुसंधान संस्थानों के साथ सहयोग के रास्ते भी खोलता है. छात्रों ने बेहतर सुविधाओं और संसाधनों का हवाला देते हुए नए परिसर पर प्रसन्नता व्यक्त की, जो उनके सीखने के अनुभव को बढ़ाएगा. संकाय सदस्यों ने अनुसंधान और शैक्षणिक सहयोग के बढ़ते अवसरों की आशा करते हुए इस कदम का स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version