कृषि व विज्ञान में स्नातक परीक्षा पास व्यक्ति अब खोल सकते हैं बीज व खाद की दुकान
संयुक्त कृषि भवन के परिसर में शुक्रवार को देशी कार्यकम का वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया
बक्सर. संयुक्त कृषि भवन के परिसर में शुक्रवार को देशी कार्यकम का वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर ने कहा कि विभाग द्वारा अब आगामी दिनों में देशी डिप्लोमाधारी व कृषि तथा विज्ञान में स्नातक व्यक्ति ही उर्वरक, कीटनाशक व बीज का दुकान खोल सकेंगे. वर्तमान व्यवस्था में स्थानीय अप्रशिक्षित डीलर किसानों को गलत तरीके से कीटनाशक, तृणनाशक, फंगीनाशक का फसलों में व्यवहार कराकर फसल को बर्बाद कर देते हैं. डीलरों के लिए कृषि विस्तार सेवाओं में एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम, जिसको संक्षिप्त रूप में देशी नाम दिया गया है. पाठ्यक्रम की रुपरेखा, भारत सरकार की संस्था मैनेज, हैदराबाद द्वारा तैयार की गयी है. जिसे देश के सभी राज्यों में संचालित किया जाना है.इस पाठ्यक्रम में बीज, उर्वरक व कीटनाशक संबंधी सभी आधारभूत जानकारी समाहित है. जिसे इनपुट डीलरों के बीच साप्ताहिक पढाई करायी जायेगी. प्रति वर्ष 40 इनपुट डीलरों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित है. शुल्क निर्धारण देशी पाठ्यकम हेतु बीस हजार रुपये शुल्क निर्धारित है. जिसे दो मोड यथा कृषि विभाग द्वारा निबंधित डीलर तथा स्वतंत्र व्यवसायी में वर्गीकृत किया है. निबंधित डीलर को दस हजार तथा अनिबंधित लोगों को बीस हजार शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जमा कराने होंगे. बामेती पटना के उप निदेशक विनोद साहू, फैसीलीटेटर रामगोपाल पाण्डेय, उप परियोजना निदेशक बेबी कुमारी, रघुकुल तिलक विकास कुमार राय, सत्येन्द्र राम के देख रेख में परीक्षा शांति रूप से संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है