18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी जयंती पर ग्राम सभा का हुआ आयोजन, करोड़ों की योजनाएं चयनित

गांधी जयंती पर ग्राम सभा का हुआ आयोजन , करोड़ो की योजनाएं चयनित

गांधी जयंती  राजपुर. प्रखंड के तियरा पंचायत भवन परिसर में मुखिया उषा देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आरंभ के पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. उन्होंने संबोधित कर कहा कि जिस तरह से महात्मा गांधी ने गांव के विकास के लिए सपना देखा था.

आज उनके सपने को पूरा करने के लिए योजनाओं के माध्यम से गांव-गांव तक विकास किया जा रहा है जो आज पंचायती राज व्यवस्था के तहत विकास की रूपरेखा दिखाई दे रही है. आने वाले दिनों में यह और भी सशक्त एवं मजबूत बनेगा. जमीन सर्वेक्षण को लेकर मुकुंदपुर डेरा गांव से पहुंची महिला मीरा कुंवर, शांति देवी, सुगंजी देवी ने जमीन सर्वे से संबंधित कागजात जमा किये.

इस मौके पर मोतीलाल सिंह, पप्पु सिंह, विजय सिंह, अरबिंद कुमार, मोहन सिंह के अलावा अन्य लोगों ने योजनाओं का नाम देकर विकास की गुहार लगायी. हरपुर मनरेगा भवन पर मुखिया पूनम देवी की अध्यक्षता में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को नमन कर सभा की गयी. जिसमें लाखों की योजनाओं का चयन किया गया. अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि पिंटू राय, रुना पासवान, उपेंद्र सिंह, अशोक कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे. देवढ़ीया पंचायत में मध्य विद्यालय जमौली परिसर में मुखिया कुमारी पूजा की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया.

इस दौरान गरीबी का अंत, स्वस्थ जीवन आरोग्य, लैंगिक समानता, शुद्ध जल एवंस्वच्छता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मुखिया ने बताया कि इस पंचायत के विकास के लिए गरीबी उन्मूलन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. इस बैठक में मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, छठु साह, अखिलेश कुमार, पंचायत सचिव रवि कुमार, कानून गो प्रीति अमीन सोनू कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें