Buxar News: महागठबंधन के घटक दलों ने निकाला कैंडल मार्च

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए महागठबंधन के घटक दलों ने अंबेडकर चौक से लेकर कवलदह पॉर्क स्थित शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 25, 2025 10:08 PM

बक्सर

. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए महागठबंधन के घटक दलों ने अंबेडकर चौक से लेकर कवलदह पॉर्क स्थित शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला. केंडल मार्च में शामिल लोगों ने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की. इस मौके पर जिला कांग्रेस कमिटी के निलंबित अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने भारत सरकार से मृतक परिवार को एक करोड़ रुपये देने एवं आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग की. कार्यक्रम में शामिल होने वाले मुख्य में जिला संजय कुमार,पांडे, संजय कुमार दुबे, महेंद्र चौबे, अजय यादव, रोहित उपाध्याय, श्रीमती निर्मला देवी, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, समेत कई लोग शामिल थे. वहीं केसठ में प्रखंड के पुराना बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में आतंकवादी हमले को लेकर कड़ी निंदा की है. वही वक्ताओं ने प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री से कठोर कार्रवाई करने एवं माकूल जवाब देने को लेकर मांग किया.उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. मौके पर चंद्रकांत तिवारी,अमर सिंह , अभय सिंह, रजनीश दुबे ,कमलेश दुबे, सत्येंद्र पासवान ,मंतोष तुरहा, अनिल बैठा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है