Loading election data...

हरा मिर्च 120, तो अदरक 150 रुपये किलो बिक रहा

दशहरा का पर्व बीतते ही दीपावली और छठ का पर्व आने वाला है. जिसे लेकर बाजार सज गया है

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 9:40 PM

बक्सर. दशहरा का पर्व बीतते ही दीपावली और छठ का पर्व आने वाला है. जिसे लेकर बाजार सज गया है. मगर त्योहारी सीजन में सब्जियों के भाव में अचानक आए उछाल से लोगों की थाली से सब्जियां गायब हो गयी है. सब्जियों की कीमतों में उछाल होने से हरी मिर्च तो 120 रुपये किलो बिक रहा है. यानि सेव से भी महंगा. जबकि सेव अभी बाजार में 70 रुपये से लेकर 100 रुपये किलो ही बिक रहा है. अदरक और टमाटर के दाम भी बढ गया है. अदरक 150 रुपये किलो तो टमाटर 80 रुपये किलो बिक रहा है. हरे मिर्चा की तीखापन उसकी उसकी महंगाई के कारण लोगों के थाली से गायब है. आलू और प्याज का कीमत भी काफी महंगा है. हरा धनिया भी 100 रुपये किलो बिक रहा है. सब्जियों के बढ़ते दामों से गृहणियों की किचन से मंडी सब्जियों की जगह दाल, कढ़ी, राजमा, चना की सब्जी और पापड़ ने जगह बना ली है. सब्जी का खुदरा बाजार तो और महंगा है. इस बढ़ती महंगाई ने लोगों को एक पाव और आधा किलो सब्जी ही खरीदने के लिए मजबूर कर दिया है. सब्जियों की बढ़ते दाम को लेकर व्यापारियों ने कहा कि सब्जी के थोक विक्रेताओं के यहां से ही उंचे दाम पर सब्जियां खरीदकर लाना पड़ रहा है. जिस कारण सब्जियों की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो गयी है. फूल गोभी, पात गोभी, पालकी भी बाजार में 30 रुपये किलो से उपर बिक रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version