Buxar News: जमानिया के पास गुहावटी-बीकानेर एक्सप्रेस के इंजन में आयी खराबी, परिचालन बाधित
Buxar News डीडीयू-पटनर रेलमार्ग के जमानियां स्टेशन के समीप अप में रविवार को गुहावटी-बीकानेर एक्सप्रेस तकरीबन पांच घंटे ट्रैक पर खड़ी रही.
बक्सर . डीडीयू-पटनर रेलमार्ग के जमानियां स्टेशन के समीप अप में रविवार को गुहावटी-बीकानेर एक्सप्रेस तकरीबन पांच घंटे ट्रैक पर खड़ी रही. कारण गुहावटी-बीकानेर एक्सप्रेस के इंजन का रेलवे बिजली वायर से अचानक संपर्क कट गया. जिस कारण ट्रेन सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजकर 20 मिनट तक रेलवे ट्रैक पर खड़ी.
यात्रियों को करना पड़ा परेशानियों का सामना
लिहाजा यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अप में रेल परिचालन ठप होने की वजह से विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी. ट्रेन में सफर कर रहे लोग घंटों विलंब से अपने गतंव्य स्थल पर पहुंचे. गुहावटी-बीकानेर एक्सप्रेस के इंजन का बिजली के वायर की तकनीकी गड़बड़ी जानकारी मिलते ही दानापुर मंडल के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. हालांकि रेलवे ने मौके पर दूसरा इंजन डीडीयू से भेजा. मगर वह भी वहां पहुंचकर खराब हो गया. इसके बाद करीब 12 बजे डीजल इंजन डीडीयू से भेजकर खराब हुए इंजन को लेकर डीडीयू पहुंचा. इसके बाद दिन के एक बजकर 20 मिनट पर गुहावटी-बीकानेर एक्सप्रेस डीडीयू के लिए रवाना हुई. तत्पश्चात अप में रेल परिचालन प्रारंभ हो सका. इसके बाद करीब 12 बजे डीजल इंजन डीडीयू से भेजकर खराब हुए इंजन को लेकर डीडीयू पहुंचा.घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दानापुर मंडल के अधिकारी और दिलदारनगर आरपीएफ के इंस्पेक्टर समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे थे. बक्सर आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि जमानिया स्टेशन के समीप रेलवे के विद्युत वायर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण गुहावटी-बीकानेर एक्सप्रेस खड़ी हो गयी थी.
दिलदारनगर में वंदे भारत एक्सप्रेस रही खड़ी
डीडीयू-पटना रेलमार्ग पर गुहावटी-बीकानेर एक्सप्रेस के खड़ी होने के कारण अप में विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी रही. जिसमें टूंडला स्पेशल कुंभ मेल स्पेशल, वीवीगिरी हाल्ट पर, विभूति एक्सप्रेस चौसा में, आरा-बनारस मेमो जमानियपां में, फरक्का एक्सप्रेस चौसा मेंं, वंदे भारत एक्सप्रेस दिलदारनगर में, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस भदौरा में, पटना-वाराणसी मेमू बक्सर में, प्रयागराज रामबाग स्पेशल ट्रेन आरा में, पंडित दीन दयाल मेमो बक्सर में, हिमगिरी एक्सप्रेस बरुणा में, श्रमजीवी एक्सप्रेस बिहियां में, मुबई एटटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा में, कोटा-पटना कुल्हड़िया में, सिकंदराबाद एक्सप्रेस बििहियां में खड़ी. जिस कारण यात्रियों को परेशानी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है