मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवक की डूबने से मौत, जानें कैसे हुआ हादसा…

बिहार के बक्सर जिले के सोनवर्षा ओपी के बाली छेरा नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. यह हादसा उस समय हुआ जब युवक मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के बाद नदी में स्नान कर रहा था. तभी वह गहरे पानी में चला गया. युवक को डूबते देख अन्य साथियों ने उसे बचाने का बहुत प्रयास किया मगर भगवान को तो कुछ और मंजूर था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2021 7:04 PM

बिहार के बक्सर जिले के सोनवर्षा ओपी के बाली छेरा नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. यह हादसा उस समय हुआ जब युवक मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के बाद नदी में स्नान कर रहा था. तभी वह गहरे पानी में चला गया. युवक को डूबते देख अन्य साथियों ने उसे बचाने का बहुत प्रयास किया मगर भगवान को तो कुछ और मंजूर था.

घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गया. मृतक के साथियों ने जब इस घटना की सूचना परिजनों को दी तो कोहराम मच गया. मृत युवक वैना निवासी लक्ष्मण यादव का पुत्र बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार मूर्ति विर्सजन के दौरान छेरा नदी में डूबे युवक को साथियों ने निकाल कर सोनवर्षा की मां विंध्यवासिनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार वैना निवासी लक्ष्मण यादव का 25 वर्षीय पुत्र दिनेश यादव मां सरस्वती का प्रतिमा विसर्जन करने के लिए प्रशासन द्वारा चिह्नित छेरा नदी पर गया था.

विसर्जन के बाद नहाने के क्रम के युवक गहरे पानी में चला गया. जहां वह डूब गया. साथियों द्वारा खोजबीन कर युवक को निकाल कर सोनवर्षा के निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

युवक को दो माह का एक पुत्र है. घटना की जानकारी होने पर परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व एक भाई की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गयी थी. तीन भाइयों में दो भाई के निधन से परिवार के ऊपर दुख का पहाड़ टूट गया है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version