बक्सर. बक्सर रेलवे स्टेशन से बुधवार को चोरी के दो मोबाइल के साथ दो चोरों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार दोनों मोबाइल चोर भोजपुर जिले के रहनेवाले बताये जाते हैं. आरपीएफ इंसपेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पंडा के आदेश पर चलायी जा रही ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रात में गश्ती के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में प्लेटफॉर्म दो और तीन के एक्सलेटर के नीचे देखा गया. जब उनसे पूछताछ की गयी, तो उन्होंने प्लेटफाॅर्म पर आने का कारण नहीं बता पाया. जब उनकी तलाशी ली गयी तो एक चोरी का मोबाइल मिला. पूछने पर उसने स्वीकार भी किया कि मोबाइल ट्रेन में किसी यात्री की चोरी की है. पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम कैश खान बताया, जो भोजपुर जिले के धनगाई का रहने वाला है. तत्पश्चात गश्त के दौरान प्लेटफाॅर्म संख्या दो-तीन के पूर्वी छोर पर भी एक और व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा गया, जिससे पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से भी चोरी का एक मोबाइल बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने मोबाइल अहमदाबाद एक्सप्रेस से किसी यात्री की चोरी की है. यह मोबाइल चोर भी भोजपुर जिले के नवादा थाने के अनाइठ का रहने वाला राजा चौहान बताया जा रहा है. दोनों गिरफ्तार चोरों को जीआरपी को सौंप दिया गया. इस दौरान इस अभियान में उपनिरीक्षक विजेंद्र मुवाल व आरक्षी करण सिंह व आरक्षी राजमुकुल कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है