आधे घंटे की बारिश में नगर के सड़क व नाली में मिटा फर्क
शहर में आधे घंटे की बारिश में सड़क व नाली में फर्क मिट गया
डुमरांव. शहर में आधे घंटे की बारिश में सड़क व नाली में फर्क मिट गया. हालांकि सड़क पर लगे बारिश का पानी निकलने आवागमन करने वाले को राहत मिली. वही तत्काल बारिश बंद होने के बाद गुजरने वाले को नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा था, उसके बीच से गुजरना पड़ा. बता कि ठठेरी बाजार में नाली पर स्लेप की ढलाई नाली सफाई नहीं करा कर हो रहा है. जिससे होने वाले बारिश के समय सड़क पर जल जमाव देखने को मिलता है. महारानी उषारानी बालिका मध्य विद्यालय की छात्राओं का छुट्टी हो गया, लेकिन बारिश बंद होने का इंतजार करती रहीं. बारिश बंद होने पर ठठेरी बाजार से गुजरने वाली छात्राओं को सड़क पर बह रहे गंदे नाले के पानी के बीच गुजरना पड़ा. लिंक रोड सहित मुख्य सड़क पर जल जमाव की समस्या है.बारिश शहर के सफाखाना रोड, बडा बाग रोड, गोला रोड सहित विभिन्न गलियों में सड़क व नाली में फर्क मिट गया था. नाली का कचरा सड़क पर आने से लोग आवागमन करने में कतराते दिखें. महारानी उषारानी बालिका मध्य विद्यालय की छात्राओं का छुट्टी हो गया, लेकिन बारिश बंद होने का इंतजार करती रहीं. बारिश बंद होने पर ठठेरी बाजार से गुजरने वाली छात्राओं को सड़क पर बह रहे गंदे नाले के पानी के बीच गुजरना पड़ा. लिंक रोड सहित मुख्य सड़क पर जल जमाव की समस्या है. कहीं कहीं नाला भी बाधित है. जिससे जल जमाव की समस्या बनी हुई है. लिंक रोड सहित मुख्य सड़क पर जल जमाव की समस्या है. कहीं कहीं नाला भी बाधित है. जिससे जल जमाव की समस्या बनी हुई है इस संबंध में चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने कहा कि जल जमाव क्यों हो जा रहा है, इसे मजदूर भेजकर दिखाते हैं. शहर के जल जमाव वाले क्षेत्र में जल्द लोगों को जल जमाव निजात मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है