अल्ट्रासाउंड कक्ष में लटका रहा ताला,

अनुमंडलीय अस्पताल में छह दिन अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलने को लेकर सिविल सर्जन सोलह दिन पहले पत्राचार कर निर्देशित किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 9:15 PM

डुमरांव. अनुमंडलीय अस्पताल में छह दिन अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलने को लेकर सिविल सर्जन सोलह दिन पहले पत्राचार कर निर्देशित किया था. लेकिन बीस जुलाई शनिवार को अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताला लटकते देखा गया. उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि बिना सूचना के डॉक्टर गायब है, स्पष्टीकरण पूछा जाएगा. शनिवार को ओपीडी में डॉ विरेन्द्र राम, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. सतीश कुमार, महिला चिकित्सक डॉ. सजनी प्रिया तैनात दिखे. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि डॉ लोकेश कुमार व दंच चिकित्सक डॉ जुनैद अख्तर अंसारी उपाधीक्षक कक्ष में अपने अस्पताल संबंधित कार्य करते दिखे . बताते चलें कि अनुमंडल अस्पताल में आने वाले मरीजों को सप्ताह के छह दिन अल्ट्रासाउण्ड सेवा उपलब्ध कराने हेतु निदेश प्राप्त है. पूर्व से सिमरी पीएचसी प्रभारी डॉ प्रेमचन्द प्रसाद को सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं बुधवार को अल्ट्रासाउण्ड कार्य करने को लेकर जिला पदाधिकारी सह जिला समुचित प्राधिकार बक्सर के निदेशानुसार आदेशित किया गया था. डॉ. रश्मि कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में योगदान करने के उपरान्त जिला पदाधिकारी सह जिला समुचित प्राधिकार बक्सर से प्राप्त अनुमोदनोपरान्त प्रत्येक सप्ताह के शेष चार दिन मंगलवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को अनुमंडल अस्पताल अंतर्गत अल्ट्रासाउण्ड सेवा प्रदान करने के लिए सोनोलॉजिस्ट के रूप में कार्य करने को लेकर आदेशित चार जुलाई को किया गया है. छह दिन सुविधा मिलने से अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के आने गर्भवती महिलाओं को राहत मिलेगी. हालांकि अल्ट्रासाउंड के लिए कोई महिला गर्भवती नहीं पहुंची थी, नहीं तो उन्हें बैरंग लौटना पड़ता. अस्पताल में मिलने वाली अल्ट्रासाउंड सुविधाएं अभी गर्भवती महिलाओं को मिलेगी. छह दिन सुविधा मिलने से अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के आने गर्भवती महिलाओं को राहत मिलेगी. हालांकि अल्ट्रासाउंड के लिए कोई महिला गर्भवती नहीं पहुंची थी, नहीं तो उन्हें बैरंग लौटना पड़ता. इस सप्ताह में सिविल सर्जन डा सुरेश चंद्र सिन्हा ने अल्ट्रासाउंड संचालन को लेकर डा रशिम कुमारी से बात किया था. उसके बाद भी अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताला लटकना अपने आप में सवाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version