चौसा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से समाज में आपसी समरसता व सौहार्द कायम रहता है. ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है बस जरूरत है उन्हें कुशल मंच व उनके अंदर छूपे प्रतिभा को तरासने की. उक्त बाते प्रखंड के रामपुर गांव में दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नाटक का उद्घाटनकर्ता/मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी सह बीडीसी प्रतिनिधि विनोद राय ने अपनी मुख्य अतिथिय अभिभाषण के दौरान कही. रविवार की रात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गांव के युवकों के द्वारा ”” डाकू शेरा सिंह ”” नाटक का सफल मंचन कर समाज में फैले कुरितियों पर करारा प्रहार किया गया. और नाटक के माध्यम से बताया कि किस प्रकार जमींदार और सेठ करोड़ीमल द्वारा एक गरीब परिवार को प्रताड़ित कर ना-ना प्रकार की यातनाएं दी जा रही है. इससे पहले समिति के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. उक्त नाटक में मुन्ना कवि, अरविन्द मास्टर, जितेंद्र गुप्ता जिसमें भोला ठाकुर, रंजन गुप्ता, अशोक राजभर, देवनाथ गुप्ता, पिन्स कुमार, उमा राजभर, लक्ष्मण चौधरी, मो. शमीम, कामेश्वर गुप्ता, राजीव गुप्ता सहित कई अन्य ने नाटक के पात्रों ने अपना-अपना बेहतर प्रस्तुति कर लोगों को खूब मनोरंजन किया. इस दौरान पंचायत के उप मुखिया कामेश्वर गुप्ता भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है