profilePicture

हार्वेस्टर चालकों का कराएं जांच, नहीं तो होगी प्राथमिकी : बीडीओ

राजपुर : प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न राज्यों से आये हार्वेस्टर चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराना अनिवार्य है नहीं तो प्राथमिकी दर्ज करते हुए हार्वेस्टर को जब्त किया जायेगा. बीडीओ अरुण सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए बाहर से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2020 3:28 AM
an image

राजपुर : प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न राज्यों से आये हार्वेस्टर चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराना अनिवार्य है नहीं तो प्राथमिकी दर्ज करते हुए हार्वेस्टर को जब्त किया जायेगा. बीडीओ अरुण सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए बाहर से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. सरकार के निर्देश के आलोक में उन सभी को 14 दिनों के लिए क्वारेंटिन सेंटर पर रखा जा रहा है.

स्थानीय चालकों की मदद से कटनी का काम शुरू करना है. इस निर्देश के आलोक में बाहर से आने वाले सभी चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराना अनिवार्य है. इसके लिए संबंधित हार्वेस्टर मालिकों को फोन कर सूचित कर दिया गया है कि मंगलवार की सुबह बक्सर के अहिरौली स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बनाये गये सेंटर पर जाकर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कराना सुनिश्चित करें. इस आदेश के बाद भी अगर कोई उनके स्वास्थ्य की जांच नहीं कराता है तो प्राथमिकी दर्ज कर हार्वेस्टर को जब्त किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version