30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 8- गर्भवती महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य जांच

गर्भवती महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य जांच

21 मई- फोटो- 6- महिला की स्वास्थ्य जांच करती सीएचओ व नर्स राजपुर. प्रखंड के सीएचसी परिसर में मंगलवार को चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न गांव से पहुंची 70 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया.इसका निरीक्षण कर रहे स्वास्थ्य प्रबंधक गोरखनाथ सिंह ने बताया कि डॉक्टर संतोष कुमार,सीएचओ आस्था तिवारी,नर्स रिंकल मौर्या,राजेन्द्र शर्मा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के देखरेख में प्रसव पूर्व जांच सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया.चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने बताया की गर्भवती महिला को विशेष देखभाल की जरूरत होती है.स्वास्थ्य जांच कर प्रसव पूर्व खतरों की पहचान कर मातृ मृत्यु को कम किया जा सकता है. जांच के बाद सभी गर्भवती महिलाओं को देखभाल से संबंधित आवश्यक सुझाव भी दिया गया. साथ ही इन्हें पौष्टिक आहार का वितरण कर इन्हें इसकी जानकारी भी दी गयी. स्त्री रोग विशेषज्ञ के माध्यम से उन्हें स्वच्छता से संबंधित जानकारी देते हुए परिवार नियोजन के बारे में भी जानकारी दी गयी. इन्होंने बताया कि प्रत्येक तीन महीने पर गर्भवती महिला का जांच जरूरी है. शरीर में खून की कमी, रक्तचाप, मधुमेह सहित अन्य बीमारियों का जांच जरूरी है. इन्हें सुझाव दिया गया कि सभी महिलाएं अपने पोषक क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर होने वाले स्वास्थ्य जांच में जरूर भाग लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें