17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक व्यक्ति कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया गया

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को बाहर से आये 104 लोगों के स्वास्थ्य जांच की गयी. इसमें एक व्यक्ति कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया गया.

नावानगर : स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को बाहर से आये 104 लोगों के स्वास्थ्य जांच की गयी. इसमें एक व्यक्ति कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया गया. मरीजों को जांच के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के विभिन्न गांवों में दूसरे प्रदेश व विदेश से आये 104 लोगों की जांच की गयी. जांच के दौरान एक व्यक्ति कोरोना का संदिग्ध पाया गया. जो विगत 21 मार्च को खाड़ी देश यूएइ से अपने गांव आया था. चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि उसे जांच के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया है. जहां से लिये गये नमूने को जांच के लिए पटना भेजा जायेगा.कोरोना से बचाव को लेकर बनाया गया है सूचना केंद्रकेसठ. केसठ में प्रखंड स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव, पंचायत स्तर पर सूचना संग्रह करने के लिए सूचना केंद्र बनाया गया है.

ये विभिन्न कर्मियों से संबंध स्थापित कर प्रखंड स्तर पर निरंतर कार्य करने को लेकर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है. इसके लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में अजय कुमार विक्रांत को नियुक्त किया गया है. वहीं इनके सहयोगी के रूप में उत्प्रेरक पप्पू कुमार, प्रदीप कुमार, ऑपरेटर मुख्तार विस्वान को लगाया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन ने बताया कि नोडल पदाधिकारी के साथ सहयोगियों को तीन शिफ्ट में कार्य करने को निर्देश दिया गया है. वहीं इनका मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है ताकि किसी प्रकार की सूचना दी जा सके. थानाध्यक्ष के साथ समाजसेवी ने बांटी खाद्य सामग्रीसिमरी. थाने के स्थानीय गांव के अनुसूचित बस्ती में मंगलवार को जरूरतमंदों के बीच प्रशासन एवं समाजसेवियों ने खाद्य सामग्री का वितरण किया. मिली जानकारी के अनुसार गांव के 40 से 50 परिवार के लोग दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीविकोपार्जन चलाते हैं, लेकिन, लॉकडाउन के बाद इन परिवारों के सामने भुखमरी की स्थिति खड़ी हो गयी है. इनके बीच सिमरी थानाध्यक्ष जुनैद आलम एवं समाजसेवी सोनू द्विवेदी के नेतृत्व में आटा, चावल, साबुन व मास्क का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें