स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी करें बेहतर प्रदर्शन, इससे देश में अव्वल आयेगा जिला : डीएम

जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वालों का सम्मान जरूरी है. ताकि इससे अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों को प्रेरणा मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 10:18 PM

फाइल-29-

– परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों को जिला पदाधिकारी ने किया सम्मानित

– जिला पदाधिकारी ने सभी उपस्थित कर्मियों को और बेहतर कार्य करने की दी सलाह

फोटो-14- स्वास्थ्य कर्मियों व अधिकारियों को सम्मानित करते डीएम व अन्य

बक्सर. जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वालों का सम्मान जरूरी है. ताकि इससे अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों को प्रेरणा मिलेगी. लेकिन, हम सब को यह ध्यान देना होगा कि जब एक आशा या एएनएम अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर सकती है, तब सभी आशा या एएनएम अपने अपने क्षेत्रों में भी बेहतर कार्य कर सकती है. बस उन्हें थोड़ा और प्रयास करना होगा. जब सभी आशा व एएनएम परिवार कल्याण कार्यक्रम के सभी क्षेत्र में बेहतर कार्य करेंगी, तब बक्सर न केवल बिहार बल्कि पूरे देश में अव्वल आयेगा. जिससे बक्सर का मान और सम्मान बढ़ेगा. उक्त बातें जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहीं. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया. उन्होंने कहा कि आज सरकार और स्वास्थ्य विभाग का पूरा ध्यान जनसंख्या स्थिरीकरण पर है. ताकि तेजी से बढ़ती हुई जनसंख्या को नियंत्रित कर सके. इसके लिए यह जरूरी है कि जिले के सभी योग्य लाभुकों को परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों का लाभ दिलाया जा सके. जिला पदाधिकारी ने पुरुष नसबंदी को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक और प्रेरित करने का निर्देश दिया.

इन अधिकारियों को किया गया सम्मानित :

जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के प्रभारी चिकित्सकों और स्वास्थ्य संस्थानों को सम्मानित किया. जिनमें टेली कंसलटेंट में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉ. सरस्वती चंद्र मिश्र और डॉ. सौरभ राय को क्रमशः प्रथम और द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इसी प्रकार इटाढी पीएचसी एमओआईसी डॉ. एसएन उपाध्याय को दो पुरस्कार, केसठ सीएचसी के एमओआईसी डॉ. विनय कुमार, डुमरांव अनुमण्डल अस्पताल के एमओ डॉ. प्रेमा कुमारी, बक्सर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह, सोशल वेलफेयर फाउंडेशपन के सीएसीपी डॉ. जेसी सिन्हा व केसठ पीएचसी के आयुष चिकित्सक डॉ. सुरेश कुमार को पुरस्कृत किया गया. वहीं, स्वास्थ्य संस्थानों की बात करें तो इटाढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एमओआईसी, बीएचएम व बीसीएम तथा केसठ पीएचसी के लिए एमओआईसी, बीएचएम व बीसीएम को सम्मानित किया गया. इनके अलावा जिला अनुश्रवण एवं मुल्यांकन पदाधिकारी अमित अंकुर तथा सेंटर फॉर एडवोकेसी के प्रतिनिधि अमित सिंह को भी उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.

सीएचओ, एएनएम व आशा भी हुई पुरस्कृत :

डुमरांव पीएचसी अंतर्गत कोरान सराय सीएचओ पूर्णिमा सिंह, नावानगर सीएचसी अंतर्गत परिवार कल्याण परामर्शी मौसम कुमार, डुमरांव पीएचसी अंर्तगत पुराना भोजपुर की आशा सुमित्रा देवी, केसठ मुश्लिम टोला की आशा कार्यकर्ता गीता कुमारी, चौसा अखौरीपूर गोला आशा रीना देवी, नावानगर यादव टोला की आशा कमला देवी, चौगाई की आशा कार्यकर्ता प्रमिला देवी, सदर प्रखंड स्थित पांडेय पट्टी की आशा मालती देवी व चौसा स्थित बनारपुर की आशा चांदमुनी देवी को पुरस्कृत किया गया. वहीं नावानगर स्थित गीरधर बरांव आशा फैसलीटेटर कृपा देवी, बक्सर सदर अस्पताल की एएनएम वंदना कुमारी, ब्रम्हपुर सीएचसी की एएनएम माला कुमारी सिन्हा, ब्रम्हपुर सीएचसी की एएनएम रेशमा कुमारी, सिमरी सीएचसी की एएनएम रिशा कुमारी व गीता कुमारी को पुरस्कृत किया गया. साथ ही बक्सर यूपीएचसी की आशा अंजली कुमारी व एएनएम संध्या कुमारी के अलावा सदर प्रखंड की आशा फैसिलिटेटर मीरा कुमारी को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version