लू के थपेड़े से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पारा 46 डिग्री पर

गर्म हवाओं के लू के थपेड़ों से अभी कोई राहत नहीं मिली है. रविवार को दूसरे दिन भी तेज गति से गर्म हवाएं चलती रही. लू के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 9:52 PM

बक्सर. गर्म हवाओं के लू के थपेड़ों से अभी कोई राहत नहीं मिली है. रविवार को दूसरे दिन भी तेज गति से गर्म हवाएं चलती रही. लू के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. दोपहर में शहर की सड़कों पर सन्नाटा छा गया. जरुरी काम से ही लोग घरों से बाहर निकले. दिन में जैसे-जैसे सूरज की तपिश तेज होती चली गयी, वैसे-वैसे लोग घरों में दुबकते चले गये. रविवार को भी दिन का तापमान 44 डिग्री रहा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. अभी कई दिनों तक लोगों को लू के थपेड़ों से जूझना पड़ेग. जिले पछुआ हवा के कारण हीट वेव के चपेट में कायम हो गया है. तापमान में लगातार वृद्धि जारी है. गर्मी से न तो सुबह को और न ही शाम ढलने के बाद ही लोगों को राहत महसूस हो रही है. जिले के अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में ज्यादा अंतर नहीं होने के कारण रात को भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. वहीं दिन में पंखा की हवा भी लोगों को राहत नहीं पहुंचा पा रहा है. जिसके कारण लोगों की परेशानी कायम हो गई है. तेज पछुआ हवा भी चलने लगा. तेज गर्म पछुआ हवा ने लोगों के जीवन के साथ ही जीव जंतुओं एवं पक्षियों के जीवन को भी प्रभावित कर दिया है. सुबह एवं शाम पक्षियों के कलरव से गुंजने वाला गांव नगर भी पूरी तरह शांत पड़ गया है. रविवार को दिन के 10 बजे ही नगर के साथ ही अन्य सड़के वीरान हो गई थी. नगर के सबसे व्यस्ततम सड़क बाईपास रोड एवं ज्योति प्रकाश चौक पर इक्के दुक्के वाहन पहुंच रहे थे. गर्मी के कारण नगर के लोग अपने घरों में पूरे दिन दुबक रहे. सूर्य की रोशनी देर संध्या समाप्त होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकले. जिसके बाद सड़क पर कुछ चहल कदमी बढी. वहीं पूरे दिन ई-रिक्सा से गुलजार रहने वाली नगर की सड़कों पर ई-रिक्सा काफी समयांतराल पर दिखे. विशेष आवश्यकता वाले लोग ही दिन में सड़कों पर निकले. गर्मी के कारण एक तरफ लोगों की परेशानी बढ़ गई है. जनजीवन प्रभावित हुआ है वहीं जीव जंतुओं का हाल भी बेहाल हो गया है. धूप में निकलने से करें परहेज, लू से बचाव जरूरी लू से बचाव को लेकर सीधे धूप में नहीं निकलें. गर्मी मे बाहर निकलने से पहले पूूरे शरीर को अच्छी तरह से ढंगकर निकलें. पानी पर्याप्त मात्रा मे लें. धूप से बचने के लिए छाता व अन्य बचाव के सामान के साथ घर से बाहर निकलें. सुती कपड़ों का इस्तेमाल करें. जिससे शरीर को ठंडक प्राप्त हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version