पछुआ हवा के कारण जिले में हीट वेव का कहर

जिले में हीट वेव की स्थिति कायम है. पछुआ हवा के कारण पूरे दिन तपीश के साथ ही रात को भी लोगों को चैन नहीं मिल पा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 10:04 PM

फाइल-30-

-गर्मी से राहत को लेकर जलाशयों में युवा बीता रहे है अपनी दिनचर्या – रात में भी लोगों को नहीं मिल पा रही गर्मी से राहत, न्युनतम तापमान भी रहा 31 डिग्री सेल्सियस

फोटो-23- गंगा नदी में दोपहर में ठंड का अहसास करते युवा व बच्चे

फोटो-24- दुपट्टा से धूप का बचाव करती छात्राएं

बक्सर. जिले में हीट वेव की स्थिति कायम है. पछुआ हवा के कारण पूरे दिन तपीश के साथ ही रात को भी लोगों को चैन नहीं मिल पा रही है. आठ बजे दिन में ही सूर्य की किरणों से आग की शोले पृथ्वी पर पड़ने शुरू हो रही है. सुबह आठ बजे ही जिले का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पार कर गया था. जिससे सुबह में ही असह्य गर्मी कायम हो रही है. गर्मी की वजह से आम जनजीवन के साथ ही पशु पक्षियों का जीवन भी बुरी तरह प्रभावित हो गया है. जिसके कारण पक्षियों की मौत भी गर्मी के कारण होने लगे है. सोमवार को पछुआ हवा केे कारण आग की तपीश महसूस की गई. शरीर के खुले अंगों पर आग जैसी गर्मी महसूस की गई. जिसे सहन करना मुश्किल हो रहा है. अत्यधिक गर्मी के कारण ही नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें दिन के 10 बजे ही वीरान हो गई. सोमवार को जिले में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार एवं न्युनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिले में अधिकतम एवं न्युनतम तापमान में विशेष अंतर नहीं होने के कारण रात को भी लोगों की परेशानी कायम है. घरों में चल रहे पंखे का हवा भी ठंडक देने की बजाय गर्मी का अहसास करा रहा है. पंखे के हवा से घरों मे लू का अहसास हो रहा है. वहीं बिजली की अनियमित ट्रीप होने से और भी स्थिति गंभीर हो रही है. रविवार को भीषण गर्मी के बाद भी रात को बिजली की ट्रीप होने से लोगों की परेशानी कायम रही.

मौसम विभाग ने जारी किया एलर्ट

जिले में अभी भी अगले एक सप्ताह तक जिले वासियों को हीट वेव से राहत नहीं मिलेगी. इसको लेकर मौसम विभाग पटना ने एलर्ट जारी किया है. जारी एलर्ट के तहत 16 जून से गर्मी की स्थिति सामान्य होने की संभावना जताई गई है. वहीं इस बीच जिले में हीट वेव का कहर जारी रहेगा. जिससे लोगों की समस्याएं कम नहीं होगी. हीट वेव 10 से 14 तक विशेष रूप से जारी रहेगी. 15 एवं 16 जून से गर्मी की स्थिति सामान्य होने की संभावना जताया है.

दोपहर के पहले ही वीरान हो गई सड़कें

तेज पछुआ हवा के कारण जिले वासियों की मुश्किलें गर्मी के कारण बढ़ गई है. लोग अपने घरों तक ही सीमित हो गये है. विशेष परिस्थिति में ही लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे है. जिसके कारण 10 बजे के बाद सड़कें वीरान पड़ जा रही है. गर्म पछुआ हवा के कारण शरीर में आग की तरह जलन महसूस हो रही है. जिससे देर शाम को ही लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे है.

आपदा विभाग ने गर्मी से बचाव का दिया है सुझाव

मौसम विभाग ने नागरिकों को उचित सावधानी एवं सुरक्षा उपाय बरतने तथा आपदा प्रबंधन द्वारा जारी निर्देशों का पानन करने की सलाह दिया है. हीट वेव की स्थिति के परिणामस्वरूप शारीरिक तनाव हो सकता है. जिसके परिणामस्वरूप मृत्यु भी हो सकती है. हीट वेव के दौरान प्रभाव को कम करने और हीट स्ट्रोक के कारण होने वाली गंभीर बीमारी या मृत्यु को रोकने के लिए विभाग ने कई उपायों को पालन करने का सुझाव दिया है. जिसे अपनाकर हीट वेव से अपना बचाव कर सकते है.

– धूप में विशेष रूप से दोपहर 12.00 बजे से 3.00 बजे के बीच बाहर जाने से बचें.

– पर्याप्त पानी पिएं और जितनी बार संभव हो, भले ही प्यास न लगी हो.

– हल्के, हल्के रंग के, ढीले और झरझरा सूती कपड़े पहनें. धूप में बाहर जाते समय सुरक्षात्मक चश्मे, छाता व टोपी, जूते या चप्पल का प्रयोग करें.

– बाहर का तापमान अधिक होने पर श्रमसाध्य गतिविधियों से बचें. दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर काम करने से बचें. यात्रा के दौरान अपने साथ पानी जरूर रखें.

– शराब, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय से बचें, जो शरीर को निर्जलित करते हैं. उच्च प्रोटीन वाले भोजन से बचे और बासी भोजन न करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version