बक्सर. शुक्रवार की दोपहर बक्सर शहर में हुई झमाझम बारिश से कई इलाकों के घरों में गंदे नाले-नालियाें का पानी घुस गया. गजाधरगंज, मुसाफिरगंज, सोहनीपट्टी, बाइपास इलाके, मोहनपुरवा, जासो, पांडेयपट्टी में जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी. वार्ड नंबर 33 के सीताराम नगर कॉलोनी में जलजमाव हो गया. लिहाजा लोगों को घरों से निकलना दुश्वार हो गया है. इन इलाकों में बूढ़े, महिलाओं को गलियों में घुटनेभर पानी जमा होने के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से शहर के लोगों का जीवन हर वार्ड व मुहल्ले में जल जमाव के कारण नारकीय हो गई है. ज्यादातर मुहल्लों में पानी भर गया है. जिससे लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. जबकि शहर के नीचले इलाके में जल जमाव की स्थिति काफी गंभीर हो गई है. इसके साथ ही नगर के मेन रोड, कोइरपुरवा, मुसाफिरगंज, नालबंद टोली, चरित्रवन, धोबीघाट, आईटीआई परिसर, नया बाजार, जेल रोड, बाबा नगर, सोहनीपट्टी समेत अन्य वार्डों में जल जमाव की स्थिति कायम है. बारिश के कारण सड़कों पर कीचड़ जमा हो जाने के कारण पैदल चलना मुश्किल है. हल्की बारिश में ही ब्रह्मपुर नगर पंचायत में हो जाता है जलजमाव ब्रह्मपुर. नगर पंचायत ब्रह्मपुर के लोग बरसात का मौसम आते ही जलजमाव की समस्या से आजिज हो जाते हैं. हल्की बारिश में ही नगर पंचायत में जल निकासी की समुचित व्यवस्था घ्वस्त हो जाती है. जिस कारण जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है. बाजार में आने वाले लोगों को जलजमाव के कारण जहां लोगों को हाथों में चप्पल-जूता लेकर चलने की मजबूरी हो जाती है. दूसरी तरफ, कई दिनों के जलजमाव के कारण बदबू से लोग परेशान रहते हैं. भले ही बरसात के पूर्व नाला सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर दिए गए हो पर क्षेत्र में ऐसे कई जगह हैं जहा लोग स्थायी जलजमाव से परेशान हैं. जल बहाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण नाला भी बेकार साबित हो रहा है. कई जगह स्थाई जल जमाव हो जाता है. जल जमाव बनी नगर पंचायत के लिए कमाई की जरिया बारिश से जल जमाव की स्थिति पैदा होने नगर पंचायत द्वारा पंप सेट के सहारे बारिश के पानी को निकाला जा रहा है इसे सहज या अनुमान लगाया जा सकता है की पानी निकासी के नाम पर जमकर पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा होगा नगर पंचायत द्वारा जल जमाव से मुक्ति दिलाने के लिए अस्थाई व्यवस्था न करके जब बारिश होती है तो पंप सेट के सहारे पानी को निकाल कर नगर पंचायत वाह वाही लूटती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है