Buxar News: सुबह नौ बजे धूप होने के बावजूद ठंड से नहीं मिली राहत
जिले में ठंड का कहर गुरूवार को भी जारी रहा. हालांकि बुधवार को बादलनुमा मौसम के कारण सूर्य एवं बादल के बीच लुकाछिपी सुबह 9 बजे से ही शुरू हो गया
बक्सर
. जिले में ठंड का कहर गुरूवार को भी जारी रहा. हालांकि बुधवार को बादलनुमा मौसम के कारण सूर्य एवं बादल के बीच लुकाछिपी सुबह 9 बजे से ही शुरू हो गया. जिसके बाद लगभग 11 बजे से सूर्य की लगातार रोशनी लोगों को मिली. जिसके कारण नगर में दिन में ठंड का अपेक्षाकृत प्रभाव कम दिखा. वहीं धूप खिलने के बाद लोगों ने अपेक्षाकृत राहत महसूस की. गुरूवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. हल्की पछुआ हवा के कारण ठंड से विशेष राहत नहीं मिली. जिले में ठंड से लोगों का जन जीवन प्रभावित हो गया है. जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही हवा के कारण जिले मे शीतलहर का प्रभाव कायम है. ठंड एवं शीतलहर के कारण सड़कें सूनसान बनी रही. एनएच-922 पर भी वाहनों का आवागमन अपेक्षाकृत कम बना रहा. हालांकि गुरूवार को बादल का प्रभाव सुबह में 9 बजे तक विशेष रूप से बना रहा. इसके बाद हल्की पछुआ हवा के कारण धीरे-धीरे बादल का प्रभाव समाप्त हो गया. वहीं गुरूवार को बादह होने के कारण कोहरे का प्रभाव नहीं दिखा. इसके साथ ही पछुआ हवा के शुरू होने के बाद बादल का प्रभाव कम हुआ और सूर्य की रोशनी लोगों को नसीब हो पाई. लेकिन सूर्य की रोशनी की गर्माहट लोगों को ठंड से विशेष राहत नहीं दिला पाया. जिसके कारण लोग अपने घरों में ही दुबक गये है. वहीं इस प्रकार के मौसम आगे भी बने रहने की संभावना कायम है. ज्ञात हो कि जिले में लगभग पिछले 10 दिनों से ठंड का प्रभाव जिले में कायम है. वहीं शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है. ठंड के कारण ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा है. सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन घंटो लेट से हो रहा है. जिससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं संध्या होने के बाद ठंड एवं कनकनी में फिर से वृद्धि शुरू हो गई. जिसके बाद तापमान लगातार संध्या के बाद गिरने लगा. धूप के बाद पार्क में पहुंचे लोग धूप होने के बाद अपेक्षाकृत पार्क में लोग पहुंच गये. जहां बुर्जुग लोगोें ने धूप का आनंद लेने के लिए पहुंचे. वहीं पार्कों में अपेक्षाकृत कुछ बच्चे पहुंच धूप के बीच खेलकूद में जुटे रहे. नगर के पार्क बच्चों से गुलजार हो गया. वहीं धूप निकलने के बाद लोगों ने छत पर पहुंंच धूप का आनंद लेने में जुटे रहे. वहीं डुमरांव में लगातार ठंड के कारण कंपकंपाती ठंड से लोगों को अभी राहत नही मिल रही है. लोगों का कहना है कि दो दिन से सूर्य की प्रकाश मिलने के बाद, दिन में थोङी मिलती है लेकिन शाम होते ही ठंड का प्रकोप बढ़ जाता है. इस बीच गुरूवार को अधिकतम 14 तो न्यूनतम 8 डीग्री सेल्सियस पर पारा रहा, जब कि धूप निकले रहने तक लोग दिन भर अपने घरों के बाहर और छत बैठकर धूप के बीच ठंड से राहत पाने की कोशिश करते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सुबह और शाम ठंड का सितम जारी रहता है. शाम होते ही ग्रामीण सड़कें और गलियां सुनसान हो जाती हैं. इस हालत में ठंड के बीच लोग अपनी दिनचर्या किसी तरह बिता रहे हैं, वही कई ग्रामीण क्षेत्रो में अलाव नही जलने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पङ रहा है. ठंड को देखते हुए लोग प्रशासन से अलाव जलाने की मांग कर रहे है, लोगों का कहना है की ठंड के कारण लोग बीमार पड़ रहे है. ऐसी स्थिति में लोग अपना बचाव किसी तरह कर रहे है. ठंड बढने के चलते समस्या और भी बढ गयी है. गृहणी महिलाओं का कहना है की इस ठंड में जहां सभी परेशान हैं वही छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानी हो रही है. इस ठंड के कारण लोगों के साथ-साथ पशुओं को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. जब कि ठंड के कारण छोटे-छोटे जानवर भी थरथरातें हुए सड़कों पर दिखाई देतें हैं, लोगों ने बताया कि ठंड के वजह से सबसे ज्यादा छोटे-छोटे बच्चे बीमार पड़ते है और गृहणी महिलाओं को भी ठंड से बचते हुए किसी तरह अपने घर के कार्यो को निपटाना पड़ रहा है. वही दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि ठंड बढ़ जाने के कारण खेतों में लगे आलू, टमाटर की खेती पर बुरा असर पड़ रहा है, जिससेे पाला लगने की संभावना बनी हुयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है