Loading election data...

होमगार्ड के जवानों ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना-पुलिस कर्मियों के समतुल्य सामान काम का सामान वेतन एवं राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग शामिल5 अगस्त- फोटो- 21- होमगार्ड परिसर में धरना एवं प्रदर्शन करते जवानबक्सर.जिले के होमगार्ड जवान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना एवं प्रदर्शन समाहरणालय के समक्ष किया गया. जिसके तहत निर्धारित धरना स्थल होमगार्ड परिसर में धरना एवं प्रदर्शन होमगार्ड जवानों द्वारा जोरदार तरीके से किया गया. सर्वसम्मति से राज्य के नेताओं के निर्देश के आलोक में मूल समस्याओं के निदान कराने हेतु सरकार के समक्ष चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत दूसरे चरण में रक्षा वाहिनी के जवान मार्च करते हुए जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय पर जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया. इस दौरान होमगार्ड के जवानों ने कहा कि सरकार अपनी हठधर्मी छोड़कर राज्य के गृहरक्षकों की मूल-भूत समस्याओं का निदान नहीं किया तो आगे गृह रक्षा वाहिनी के सदस्य केंद्रीय समिति के निर्देश के आलोक में निर्धारित कदम उठाया जाएगा. आवश्यकता पड़ी तो विधान सभा का घेराव भी किया जाएगा. होमगार्ड के जवानों ने अपनी 22 सूत्री मांगों को लेकर नगर के बाजार समिति परिसर में होमगार्ड परिसर में सरकार के विरोध में जमकर नारे बाजी किया. उनकी मांगों में समान काम का सामान वेतन, राज्य कर्मी का दर्जा देने, पांच दिन मात्र भत्ता सहित छुट्टी प्रदान करने, सेवानिवृति पर मिलने वाला डेढ़ लाख रूपये मिलने वाली राशि को 5 लाख तक बढ़ोतरी करने समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है. संघ के जिलाध्यक्ष कामेश्वर चौधरी ने बताया कि रक्षा वाहिनी के जवान पुलिस के जवानों से ज्यादा काम करते है. उनसे ज्यादा काम लिये जाने के बावजूद वेतन महज कुछ ही दिया जाता है. उन्हें अवकाश नहीं मिलता है. उनका लगातार शोषण हो रहा है. पिछले 2017 से उनके वेतन भत्ता में किसी प्रकार का वृद्धि नहीं किया गया है. उन्हें 3650 दिन की गणना के बाद सेवानिवृति होने पर डेढ़ लाख रूपये मिलता है. इसमें वृद्धि की मांग की गई है. मौके पर सचिव संजय कुमार सिंह, रामायण सिंह, राजू कुमार पाल, रामजी सिंह, मनोज कुमार सिंह, शिवशंकर नट, धर्मेंद्र प्रसाद, शशि भूषण ठाकुर, राम प्रवेश सिंह, मुन्ना प्रसाद केशरी, अजय कुमार, विश्वामित्र कुशवाहा, अमर सिंह, चंद्रशेखर चौहान, नकुल कुमार, सोनू कुमार, शारदानंद सिंह, उमाशंकर सिंह, सुनिल कुमार, रंजीत कुमार, महावीर यादव, बुचन सिंह, मनोरंजन पासवान, जय प्रकाश राम, विनोद कुमार यादव समेत अन्य शामिल रहे.

जिले के होमगार्ड जवान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना व प्रदर्शन समाहरणालय के समक्ष किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 9:34 PM

बक्सर. जिले के होमगार्ड जवान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना एवं प्रदर्शन समाहरणालय के समक्ष किया गया. जिसके तहत निर्धारित धरना स्थल होमगार्ड परिसर में धरना एवं प्रदर्शन होमगार्ड जवानों द्वारा जोरदार तरीके से किया गया. सर्वसम्मति से राज्य के नेताओं के निर्देश के आलोक में मूल समस्याओं के निदान कराने हेतु सरकार के समक्ष चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत दूसरे चरण में रक्षा वाहिनी के जवान मार्च करते हुए जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय पर जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया. इस दौरान होमगार्ड के जवानों ने कहा कि सरकार अपनी हठधर्मी छोड़कर राज्य के गृहरक्षकों की मूल-भूत समस्याओं का निदान नहीं किया तो आगे गृह रक्षा वाहिनी के सदस्य केंद्रीय समिति के निर्देश के आलोक में निर्धारित कदम उठाया जाएगा. आवश्यकता पड़ी तो विधान सभा का घेराव भी किया जाएगा. होमगार्ड के जवानों ने अपनी 22 सूत्री मांगों को लेकर नगर के बाजार समिति परिसर में होमगार्ड परिसर में सरकार के विरोध में जमकर नारे बाजी किया. उनकी मांगों में समान काम का सामान वेतन, राज्य कर्मी का दर्जा देने, पांच दिन मात्र भत्ता सहित छुट्टी प्रदान करने, सेवानिवृति पर मिलने वाला डेढ़ लाख रूपये मिलने वाली राशि को 5 लाख तक बढ़ोतरी करने समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है. संघ के जिलाध्यक्ष कामेश्वर चौधरी ने बताया कि रक्षा वाहिनी के जवान पुलिस के जवानों से ज्यादा काम करते है. उनसे ज्यादा काम लिये जाने के बावजूद वेतन महज कुछ ही दिया जाता है. उन्हें अवकाश नहीं मिलता है. उनका लगातार शोषण हो रहा है. पिछले 2017 से उनके वेतन भत्ता में किसी प्रकार का वृद्धि नहीं किया गया है. उन्हें 3650 दिन की गणना के बाद सेवानिवृति होने पर डेढ़ लाख रूपये मिलता है. इसमें वृद्धि की मांग की गई है. मौके पर सचिव संजय कुमार सिंह, रामायण सिंह, राजू कुमार पाल, रामजी सिंह, मनोज कुमार सिंह, शिवशंकर नट, धर्मेंद्र प्रसाद, शशि भूषण ठाकुर, राम प्रवेश सिंह, मुन्ना प्रसाद केशरी, अजय कुमार, विश्वामित्र कुशवाहा, अमर सिंह, चंद्रशेखर चौहान, नकुल कुमार, सोनू कुमार, शारदानंद सिंह, उमाशंकर सिंह, सुनिल कुमार, रंजीत कुमार, महावीर यादव, बुचन सिंह, मनोरंजन पासवान, जय प्रकाश राम, विनोद कुमार यादव समेत अन्य शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version