9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगरबत्ती से निकली चिनगारी से घर जला

धनसोई : स्थानीय थाना क्षेत्र के इटाढ़िया गांव में संध्या पूजा के बाद घर में खा पीकर सोने गये परिवार को क्या पता था कि उनके द्वारा जलायी गयी अगरबत्ती से पूरा घर जल जायेगा. उक्त घटना रविवार की रात 12 बजे की है. ग्रामीणों के अनुसार रोज रात को कृष्णा साह की मां भगवान […]

धनसोई : स्थानीय थाना क्षेत्र के इटाढ़िया गांव में संध्या पूजा के बाद घर में खा पीकर सोने गये परिवार को क्या पता था कि उनके द्वारा जलायी गयी अगरबत्ती से पूरा घर जल जायेगा. उक्त घटना रविवार की रात 12 बजे की है. ग्रामीणों के अनुसार रोज रात को कृष्णा साह की मां भगवान को सोने से पहले शयन पूजा करती थी. रविवार को भी किया मगर न जाने कब अगरबत्ती की चिनगारी ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया, जिसमें घर में रखे कपड़े, खाने-पीने का सामान जलकर खाक हो गया.

आग की लपटें देखकर पड़ोसियों ने छत पर सो रही महिला को जगाया. तब उसने किवाड़ खोला. पड़ोसियों की मदद से मोटर पंपसेट के सहारे आग पर काबू पाया. घर का सारा अनाज, कपड़ा जलने पर महिला का रो रो कर हाल बेहाल है. ग्रामीणों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण इनका बेटा कृष्णा साह गुजरात के सूरत में फंसा हुआ है. ग्रामीणों ने आगजनी की घटना की जानकारी राजपुर सीओ अवधेश प्रसाद को दी है. पीड़ित परिवार को खाने पीने का सामान भी उपलब्ध कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें