फाइल-5- पर्यावरण बचाओ पदयात्रा में शामिल होंगे सैकड़ो लोगधनसोई से बक्सर तक विभिन्न जगहों पर होगा पौधारोपण

पर्यावरण बचाओ पदयात्रा में शामिल होंगे सैकड़ो लोग

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 5:32 PM

राजपुर. प्रखंड के धनसोई से बक्सर जिला मुख्यालय तक पर्यावरण बचाओ पदयात्रा निकाली जायेगी. आशा पर्यावरण सुरक्षा बिहार के संयोजक विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जलवायु परिवर्तन एवं वातावरण में हो रहे लगातार बदलाव से जनजीवन एवं खेती पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इस बार बढ़ते तापमान एवं उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान रहे. इससे साफ जाहिर होता है कि हमें इस धरती को बचाने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है. अगर आज हम नहीं सोचते हैं तो आने वाला कल कष्टदायक होगा. जिसकी सुरक्षा के लिए पर्यावरण प्रेमियों, समाजसेवीयो, बुद्धिजीवीयों एवं अन्य लोगों के सहयोग से यह पदयात्रा निकाली जाएगी. जिसमें पटना से पीपल नीम तुलसी अभियान के अधिकारी,फाउंडेशन ट्रस्ट, उर्मिला सेवा संस्थान, संत जेवियर्स स्कूल, बिहार सेंट्रल स्कूल,शिका फाउंडेशन,भारत ज्ञान विज्ञान समिति के अलावा अन्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. दो दिनों तक चलने वाले इस पदयात्रा का पहला दिन 11 किलोमीटर होगा.रास्ते में जगह-जगह गांव में लोगों को जागरुक करते हुए पौधारोपण कराया जाएगा.आगामी 4 अगस्त को बक्सर जिला मुख्यालय के विभिन्न जगहों पर पौधा रोपण के बाद जागरूकता मार्च एवं विचार गोष्ठी के साथ इसका समापन होगा. सबसे खास बात है कि इस पदयात्रा में जिले के पदाधिकारी भी शामिल होकर पौधारोपण करने में सहयोग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version