24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कासिंहनपुरा के हर विकास कार्य में साथ हूं : विधायक

बड़कासिंहनपुरा के इंडस्ट्रियल एरिया में गांव के एक टोले से दूसरे टोले के बीच आवाजाही के लिए संपर्क पथ बनकर तैयार हो गया है

चक्की

. बड़कासिंहनपुरा के इंडस्ट्रियल एरिया में गांव के एक टोले से दूसरे टोले के बीच आवाजाही के लिए संपर्क पथ बनकर तैयार हो गया है. बारिश में बंद रहने वाले इस कच्चे रास्ते पर अब सरपट वाहन दौड़ रहे हैं. गुरुवार को ब्रह्मपुर के विधायक शंभूनाथ यादव सड़क कार्य को देखने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि बड़कासिंहनपुरा के हर विकास कार्य के मैं साथ हूं. विधायक ने प्रभात खबर से खास बातचीत में कहा कि महज डेढ़ माह में यह सड़क बनी है. नौ अगस्त को इसका कार्य शुरू हुआ था और 18 सितंबर को पूरा हो गया. उन्होंने कहा कि जब गांव के लोग साथ हैं तो मेरे स्तर से थोड़ा भी विलंब नहीं हो सकता. दिक्कत वहां आती है जहां के लोग आपसी खींचतान में उलझे रहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं आगे भी बड़कासिंहनपुरा के लिए कार्य करता रहूंगा.

सड़क का नाम पुरंदर पथ : जब इस सड़क की शुरुआत हुई थी उसी समय गांव के पूर्वज पुरंदर ओझा के नाम पर इस सड़क के नामकरण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ था. साथ ही प्रस्ताव देने वाले पत्रकार दिलीप ओझा उर्फ मिथिलेश ने इस इलाके को इंडस्ट्रियल एरिया का नाम दिया था ताकि सड़क किनारे के भूखंडों पर उद्योग लगाने के लिए लोग प्रेरित हों, और छोटी नौकरी के लिए पलायन पर विराम लगे. इस सड़क की पहल आईएएस अधिकारी रहे रथीन्द्र कुमार ओझा ने की थी क्योंकि बरसात में दो टोलों के बीच संपर्क टूट जाता था. उन्होंने सड़क बनने में आने वाले हर अवरोध को दूर किया व आर्थिक सहयोग करने से भी पीछे नहीं हटे. रथीन्द्र ओझा के साथ ही मुखिया विरेन्द्र पाठक, हेमचंद्र ओझा, पूर्व मुखिया शंकरदयाल ओझा, किरणशंकर ओझा ने सड़क निर्माण में महती भूमिका निभाई. सड़क के लिए भूमि दान करने वाले रैयतदारों में अवलंब ओझा, सुरेंद्र ओझा, रमेश ओझा, बृजबिहारी ओझा, भरत ओझा, अमित ओझा, पूर्व मुखिया रामाशीष ओझा, मदन ओझा, अमरकांत ओझा, डाक्टर अजय ओझा, पत्रकार दिलीप ओझा, मुखिया विरेन्द्र पाठक सहित अन्य भू स्वामी शामिल हैं.

नुकसान के बावजूद सड़क के लिए खड़े रहे : अवलंब ओझा व सौरभ ओझा ने अपने फलदार बागीचे को भी नुकसान पहुंचा सड़क के लिए भूमि दान दिया. अन्य रैयतदारों ने भी करोड़ो की जमीन दान में दी है. सड़क की रूपरेखा तैयार होते ही मुखिया के नेतृत्व में लोगों ने विधायक शंभूनाथ यादव से इसके पक्कीकरण का आग्रह किया था. लोकसभा के चुनावी दौरे के क्रम में रामजन्म यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने विधायक से इस सड़क के पक्कीकरण की मांग की थी. विधायक ने इसे तुरंत स्वीकृति दे दी. महज डेढ़ माह के अंदर इस सड़क का पक्कीकरण हो गया है. दिलीप ओझा उर्फ मिथिलेश ने कहा कि विधायक का सहयोग सराहनीय है. उन्होंने कहा कि सड़क का उदघाटन समारोहपूर्वक होगा जिसमें विधायक शंभूनाथ यादव और सांसद सुधाकर सिंह को आमंत्रित किया जाएगा. यह उदघाटन सह अभिनंदन समारोह होगा क्योंकि ग्रामीण सुधाकर सिंह का अभिनंदन भी करना चाहते हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें