जरूरतमंदों को राहत सामग्री घर-घर पहुंचायेगी बक्सर पुलिस
बक्सर : लॉकडाउन में अगर किसी को राहत सामग्री की जरूरत है तो उसके लिए बक्सर पुलिस साथी की भूमिका निभायेगी. अब बक्सर पुलिस जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री उनके घर पहुंचायेगी. इसकी शुरुआत औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने कर दी है. औद्योगिक थानाध्यक्ष ने शनिवार को हरकिशनपुर गांव में महादलित टोलों में जरूरतमंद […]
बक्सर : लॉकडाउन में अगर किसी को राहत सामग्री की जरूरत है तो उसके लिए बक्सर पुलिस साथी की भूमिका निभायेगी. अब बक्सर पुलिस जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री उनके घर पहुंचायेगी. इसकी शुरुआत औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने कर दी है. औद्योगिक थानाध्यक्ष ने शनिवार को हरकिशनपुर गांव में महादलित टोलों में जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री पहुंचाया. साथ ही उन्हें किसी चीज की जरूरत होने पर सूचना देने की बात कही. औद्योगिक थानाध्यक्ष के कार्य की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है. लोगों को सुविधा को देखते हुए औद्योगिक थानाध्यक्ष ने औद्योगिक थाने का नंबर सभी टोलों पर जारी कर दिया है. हर समय जरूरतमंदों को वह राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं. औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सभी जरूरतमंद लोगों को पुलिस राहत सामग्री पहुंचा रही है. पुलिस हर सुविधा पहुंचाने के लिए तत्पर है. इसके लिए नंबर जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अगर किसी को किसी प्रकार की कोई परेशानी है तो वह इसकी सूचना उनके नंबर पर दे दें. पुलिस उस पर तुरंत सुविधा पहुंचा देगी. उन्होंने सभी लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी है.