विदेश से आये लोगों के लिए बनाये जायेंगे आइसोलेशन सेंटर
बक्सर : बक्सर जिला में विदेश से आये लोगों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाया जायेगा, जहां दैनिक उपयोग में आने वाले सभी सामान का किट भी उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. इसके लिए सरकार ने 50 बेड से लेकर 200 बेड तक के स्थानों […]
बक्सर : बक्सर जिला में विदेश से आये लोगों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाया जायेगा, जहां दैनिक उपयोग में आने वाले सभी सामान का किट भी उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. इसके लिए सरकार ने 50 बेड से लेकर 200 बेड तक के स्थानों का चयन कर करने का निर्देश जिलाधिकारी समेत सिविल सर्जन को जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि इसके लिये वैसे स्थानों का चयन किया जाये जिनके सभी कमरों से अलग-अलग शौचालय का जुड़ाव हो. इसके साथ ही साफ-सफाई, स्वच्छता, बिजली पानी की सुविधा उपलब्ध हो. इस मद में खर्च होने वाली राशि एनएचएम फंड से करने का निर्देश जारी है.
साथ ही आइसोलेशन ट्रीटमेंट सेंटर के लिए बेड की संख्या के आधार पर चिकित्सक एवं पारा स्वास्थ्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश जारी किया गया है. 50 बेड से कम आवासन की स्थिति में दो एएनएम एवं एक चिकित्सक 50 से 100 बेड तक आवासन वाले केंद्र पर चार एएनएम तथा 2 डॉक्टर,100 से 200 तक आवासन वाले सेंटर पर 6 एएनएम एवं दो डॉक्टर की तैनाती करने का निर्देश जारी किया गया है. जिससे किसी भी विपरीत परिस्थिति में जरूरतमंदों को चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जा सकेसेंटर पर आने वाले लोगों के लिए यह रहेगी सुविधाआइसोलेशन ट्रीटमेंट सेंटर पर प्रत्येक व्यक्ति के प्रवेश के समय आवश्यक सामान उपलब्ध कराए जाएंगे. प्रत्येक व्यक्ति के प्रवेश के समय व्यक्तिगत स्वच्छता के लिये एक छोटा सा साबुन, टूथब्रश, छोटा टूथपेस्ट, कंघी, शैंपू, तौलिया, शेविंग किट, ग्लास, जग टॉयलेट, तौलिया, शेविंग किट ग्लास भी उपलब्ध कराये जायेंगे.