चौसा . नगर पंचायत चौसा अंतर्गत फायर बिग्रेड के जवानों के द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं, दुकानों, फैक्ट्री में पहुंच आग लगने पर क्या करे और मकान दुकान और फैक्ट्री में आग न लगे इसके लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इसकी जानकारी दी जा रही है. जवानों ने आग से बचाव संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि बिस्तर में लेट कर बीड़ी सिगरेट का प्रयोग ना करें, उनके टुकड़े इधर उधर ना फेंकने दे, दियासलाई अबोध बच्चों के पास ना पहुंचने दे. लोगों को किया गया जागरुक अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने गुरुवार को नगर पंचायत के विभिन्न मार्गों व चौराहों चौराहों पर एकत्र होकर अग्निशमन के उपायों के बारे में पर्चे वितरित किए एवं जनता को अग्निशमन के उपाय के बारे में जानकारी दी. प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचने वाली महिलाओं को समझाते हुए बताया कि भोजन बनाने के चूल्हे की आग व ईधन को पूर्ण रुप से बुझा दे. घर में बिजली के कटे-फटे तारों को तुरंत बदले. बुकिंग गैस सिलेंडर में थोडा भी लीकेज होने पर सही निर्णय ले. रात्रि के समय सिलेंडर को पूरी तरह से बंद करके सोये. गैस पाइप अधिक पुरानी होने पर बदलने के साथ साथ साथ खाना बनाते समय सूती कपड़े और पास एक बाल्टी पानी रखें. जागरूकता अभियान में शामिल फायर ब्रिगेड चालक दीपक पासवान, अग्निक दिलीप कुमार, अजय कुमार राम और महेंद्र राय द्वारा बताया गया कि अचानक कही आग लगती है तो डायल 101 पर सूचना देना है. इसके अलावे जो पर्ची बांटा जा रहा है उसपर 112 भी लिखा हुआ है. इसपर भी सूचना दे सकते है. इसके साथ महिलाओं को खाना बनाते समय सूती कपड़े पहनने के साथ साथ अगर गैस पर बना रही है तो चूल्हा और एगुलेटर दोनो जगह से बंद कर दे. लकड़ी और अन्य ईंधन पर बना रही है तो उसे पूरी तरह से खाना बनाने के बाद बुझा दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है