लगातार हो रही बारिश से शहर ताल-तलैया में तब्दील
शनिवार की रात और रविवार की शाम हुई बारिश से शहर एक बार फिर नरक में तब्दील हो गया. शहर की अधिकांश सड़कें कीचड़ से सन गयी
फाइल- 18-
7 जुलाई- फोटो- 11- कॉलेज रोड मेन गेट के सड़क पर जलजमाव
7 जुलाई- फोटो-12- चरित्रवन मुख्य सड़क पर जलजमाव7 जुलाई- फोटो-13- वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के गली में जलजमाव
बक्सर. शनिवार की रात और रविवार की शाम हुई बारिश से शहर एक बार फिर नरक में तब्दील हो गया. शहर की अधिकांश सड़कें कीचड़ से सन गयी . फिसलनभरी सड़कों पर चलना लोगों के लिये दुश्वार रहा. शहर की अधिकांश सड़कें चलने लायक नहीं रही. सड़कों पर जलजमाव होने से झील का नजारा दिखा.लगातार चार दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर के कई इलाकों की स्थिति गांवों से भी बदतर हो गयी है. इन इलाकों में सड़कों पर पानी बह रहा है. नाले-नालियां जाम हैं. जगह-जगह फैली गंदगी से शहर नरक में तब्दील हो गया है. नगर पर्षद बक्सर क्षेत्र के कई इलाकों में पसरी गंदगी नप की साफ-सफाई पोल खोल रही है. पांडेयपट्टी, मोहनपुर, मलहचकिया, जासो, नई बाजार, जेल रोड में बसे इलाकों की स्थिति तो गांव से भी बदतर हो गयी है. पुलिस चौकी के समीप जलजमाव के कारण आने जाने के दौरान लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के कारण कई जगहों पर लगे गंदगी का अंबार तो नगर पर्षद के कार्यशैली पर ही प्रश्न चिन्ह ही खड़ा करता है. वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, कोइरपुरवा, खलासी मुहल्ला में सड़कों का हाल बेहाल है. मुनीम चौक स्थित भगत सिंह पार्क, महिला जेल कारागार, सिविल लाइन इलाके में जलजमाव के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. यहीं हाल पुराना थाना के समीप का है. यहां भी गंदगी पसरी रहती है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है. बारिश के कारण साफ-सफाई की व्यवस्था ध्वस्त होने के कारण शहर के चौक-चौराहों पर लगे कूड़े नाले-नालियों में जा मिले. जिस कारण नाले-नालियां कुछ देर के लिये जाम हो गयी. शहर के ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका हैं. शहर के कई इलाकों में जलजमाव के कारण लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. खुदाई वाले इलाकों में सड़कें फिसलन भरी हो गयी हैं. जिस कारण लोग फिसलकर चोटिल भी हो रहे हैं. जलजमाव की समस्या से निजात पाने के लिए नगर परिषद ने कोई तैयारी नहीं की है. लिहाजा बारिश में शहर के तमाम मुहल्ले जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. बारी टोला, वनस्पतिनगर, आदर्श नगर, आदर्श कॉलोनी, मुसाफिरगंज, मठिया मोड़, मलहचकिया, कुंवर सिंह कॉलेज गेट, यमुना चौक, श्मशान मोड़, इटाढ़ी रोड, खलासी मुहल्ला, सब्जी मंडी, सिंडिकेट, सोहनीपट्टी, कोइरपुरवा की कई कॉलोनियों की सड़कों पर गंदे पानी का जलजमाव हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है