बक्सर.
डेढ़ किमी लंबी जेल-पइन रोड का निर्माण कार्य तो पूरा कर लिया गया है. हालांकि 14 करोड़ की लागत से बनने वाली यह रोड बनने के बाद ही जगह-जगह टूटने लगी. जिसका मरम्मत कार्य निर्माण करने वाली एजेंसी ने करा तो दिया. मगर बावजूद इसके यह सड़क कई जगहों पर उबड़-खाबड़ होकर फिर टूट रही है. मगर आश्चर्य इस बात की है कि सड़क किनारे नाला का निर्माण कार्य अभी भी कई जगहों पर पूरा नहीं किया गया है. सड़क किनारे बसे लोगों को कहना है कि नाला के निर्माण कार्य मानक के अनुसार नहीं किया गया है. नाला सड़क से कही एक फुट तो कहीं दो फुट ऊंचा है. जिस कारण कई मुहल्लों की जलनिकासी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. कई जगहों पर नाला के ऊपर अभी स्लैब नहीं डाला गया है. जिस कारण नाला खुला होने के कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है. मुहल्लावासी अविनाश राय का कहना है कि नाला का निर्माण कार्य घटिया है. जबकि बंटी तिवारी का कहना है कि नाला के ज्वांइटर वाले जगह को अधूरा छोड़ दिया गया है. जिससे आने-जाने वाले लोगों समेत वाहनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता आनंद नंदन सिंह ने कहा कि नाला का निर्माण कार्य यदि अधूरा है तो उसे पूरा करवाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यदि नाला का निर्माण कार्य मानक के अनुसार नहीं किया गया होगा तो उसकी भी जांच कराया जायेगा. गौरतलब है कि स्टेशन रोड से चौसा रोड को जाेड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क जेल पइन रोड खराब होने लगा है. पइन रोड पर नियमित रूप से बड़े वाहनों के परिचालन के पूर्व ही स्थिति खराब होने लगी है. यही वजह है कि कई जगहों पर सड़क की मरम्मत कार्य भी कराया गया. मरम्मत कार्य के बाद भी सड़क के बीचों-बीच उभरे बड़े गड्ढे एवं चारों तरफ सड़क पर फैले गिट्टी से दो पहिया वाहनों का संतुलन बिगड़ रहा है. जिससे दुर्घटना होने की आशंका उत्पन्न हो गयी है. बीच सड़क पर उभरे गड्ढे से कभी भी अनहोनी हो सकती है. जो किसी बड़े दुर्घटना का गवाह बन सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है