सफाई के अभाव में बजबजा रही नाली, लोगों की बढ़ी परेशानी
सरकार के द्वारा स्वच्छता को लेकर समाज में जागरूकता लाने की प्रयास की जाती है. साथ ही सात निश्चय योजना के तहत गांवों को शहरों की तरह विकसित बनाने के लिए कई तरह की योजनाओं को भी लागू किया गया हैं.
डुमरांव.
सरकार के द्वारा स्वच्छता को लेकर समाज में जागरूकता लाने की प्रयास की जाती है. साथ ही सात निश्चय योजना के तहत गांवों को शहरों की तरह विकसित बनाने के लिए कई तरह की योजनाओं को भी लागू किया गया हैं. जब कि प्रखंड के कोरानसराय पंचायत स्थित महादलित बस्ती के वार्ड संख्या 12 के मुख्य रास्ते के किनारे बनाये गये नाली में गंदगी जमा होने से बजबजा रही है. जिसके चलते बस्ती में रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बस्ती में रहने वाले हरेंद्र पत्थरकट, जितेन्द्र, विनोद, अमरजीत मुसहर, बिगन मुसहर ने बताया कि देखरेख तथा सफाई के अभाव में नाली जाम बा सफाई ना होला, नाली जाम होने के कारण इसमें बहने वाला गंदा पानी जमा रहता है जिससे दुर्गंध निकलता रहता है. जिससे लोगों के बीच महामारी फैलने की आशंका बनी रहती है. वहीं बस्ती से सटे वार्ड संख्या 9 में रहने वाले रामकृष्ण शर्मा, तेतरी देवी, हिरो तुरहा, राजु तुरहा, पेंटर तुरहा, छोटकी, मटरू, धुरान, नारायण शर्मा ने बताया कि इसी बस्ती के अंदर रहने वाले लोगों को बारिश के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जहां नाली के अभाव में लोग अपने घरों के सामने गड्ढा खोद कर घरों से निकलने वाला गंदा पानी जमा करते हैं और प्रतिदिन लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है, लोगों ने बताया कि इस हालत में बारिश के दिनों में जलजमाव बन जाता है. लोगों को मुख्य रास्ते पर जाना मुश्किल हो जाता है, जबकि लोगों का बनाया गया मकान उंचा है जहां मिट्टी भराई की आवश्यकता है ताकि नाली निर्माण कर लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी मुख्य नाली तक पहुंच सके. क्या कहते हैं बीडीओपंचायत समिति मद से योजना ले ली गयी है. अविलंब नाली गली की जल निकासी की समस्या दूर होगी.
संदीप कुमार पांडेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी, डुमरांवक्या कहते हैं बीडीसी
वार्ड नौ में शीघ्र ही गली नली का निर्माण किया जायेगा जिससे लोगों को समस्या से निजात मिले.सरोज कुमार गोंड, बीडीसी, कोरानसराय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है