राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए कई विभागों को दिया गया निर्देश

अपर समाहर्ता बक्सर कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 9:54 PM

बक्सर. अपर समाहर्ता बक्सर कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गयी. आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अगली बैठक में माहवार प्राप्ति की जानकारी के साथ साथ बैठक वाले माह तक कुल वसूली तथा प्रतिशत संबंधी प्रतिवेदन के साथ भाग लेना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही विगत बैठक में दिए गए निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए बैठक संबंधी प्रतिवेदन में मदवार निर्धारित लक्ष्य एवं वसूली का प्रतिशत अवश्य रूप से अंकित करने का निर्देश दिया गया. सोन नहर प्रमंडल बक्सर व आरा, खनन कार्यालय, नगर परिषद बक्सर व डुमरांव, विद्युत विभाग, माप तौल आदि को निर्देश दिया गया कि बैठक में राजस्व वसूली में तेजी लाने हेतु कार्य योजना के साथ बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि गलत ढंग से बिजली का उपयोग करने वाले बड़े उद्योग, लघु उद्योग, होटल, बड़े मकान आदि पर भी अकस्मात छापेमारी कर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. मत्स्य पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि वसूली में तेजी लाते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली करना सुनिश्चित करेंगे. कृषि विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लाइसेंसी बीज भंडार आदि दुकानों की विस्तृत विवरणी आगामी बैठक में समर्पित करेंगे. साथ ही अभी तक लक्ष्य निर्धारित नहीं रहने वाले कार्यालय के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि तत्काल विभाग से संपर्क/समन्वय स्थापित कर वार्षिक लक्ष्य निर्धारित कराते हुए लक्ष्य अनुरूप वसूली सुनिश्चित की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version